शीतदूत जो हम तक नही पहुंच पाते उन तक हम पहुंचते है

/////////////////////////////////////
रात में घूम घूम कर बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की शीत दूत जरूरतमंदों को बांट रहे कंबल, अनूठी पहल की ओर हो रही सराहना.
नीमच- बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की शीत दूत की इस दरियादिली की हर कोई प्रशंसा कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में रात के 11 बजे अपने प्रखंड के पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हैं। भ्रमण के पीछे उनकी मंशा गरीबों एवं जरूतमंदों की सेवा करना है। ठिठुर रहे गरीबों को कंबल प्रदान करते हैं। कड़ाके की ठंड में जहां लोग शाम होते ही घर में दुबक जाते हैं, वहीं रास्ते में उन्हें जो जरूरतमंद ठंड ठिठुरते मिल जाते हैं उनके कष्ट को दूर करने में अपनी दरियादिली दिखाते हैं। ऐसे लोगों के बीच खुद कंबल का वितरण करते हैं। कंबल वितरण का यह उनका सिलसिला कई दिनों से चल रहा है, जो इलाके से ले कर शहर में चर्चा का विषय बना है। बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की शीतदूत टीम की सभी आमजन से निवेदन है की कहीं भी कोई भी ऐसा जरूरतमंद दिखे ठंडी में रातों में ठंड से बचा सके कोई भी रास्ते में ठंड से ठुढूरते मध्य रात्रि में कही बैठे लेट दिखे तो बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की शीत दूत टीम से अवश्य संपर्क करे हम सक्षम है तो क्यों ना किसी और को सहारा दे। यदि आप नही कर पा रहे तो थोड़ा साथ हमारा दे।मिल जाएगी उन बेसहारों को चंद रातों की नीद । ठंड में ठिठुरती उन नन्ही सी जान को जीवन का नज़ारा दे। बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला , पूजा तिवारी , अतुल द्विवेदी ,अमर सिंह कुशवाहा , ऋषभ सेन , स्मृति केशरवानी , अंजली निषाद , गौरव पांडेय , स्वाति सिंह , प्रतिमा पांडेय , प्रिया पाण्डेय अन्य लोग टीम में शामिल है।