सीतामऊ गणपति चौक स्थित उचित मूल्य कि दुकान का सभापति सोनगरा ने किया निरीक्षण

********************
सीतामऊ- शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान शहरी सीतामऊ गणपति चौक स्थित का नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा ने जाकर ओचक्य निरक्षण किया, वहां पर उपस्थित नगर नागरिको,माताओं बहनों,उपभोक्ताओं से प्रति माह मिलने वाले राशन की मात्रा व गुणवत्ता से सम्बधित वार्तालाप कर जानकारी प्राप्त की व,वहाँ उपस्थित कर्मचारी श्यामलाल राठौर से राशन दुकान पर जनजागरूक में व प्रतिदिन समय सारणी नोटिस चिपकाने व राशन रसीद उपभोक्ताओं को देने हेतु निर्देशित किया,व गर्मी के समय में सुबह व शाम में राशन वितरण हो ताकि उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना नही करना पड़े।
सीतामऊ ब्लॉक के खाद्य विभाग अधिकारी को कॉल लगा कर समस्याओं के समाधान हेतु जल्द निवारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकगण,माताएं, बहने, समाजसेवी रोहित गुप्ता, युवा अनिल गौड़ आदि उपस्थित रहे।