सीतामऊ नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा नगर में प्रातः निरीक्षण

=====================
दरोगा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सीतामऊ – नगर क्षेत्र में आज प्रातः नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा नगर के बस स्टैंड रोड क्षेत्र,कृष्ण कॉलोनी, सुवासरा रोड,विभिन्न स्थानों पर नगर वार्डो क्षेत्र के नागरिकगणों से स्वच्छता,पेयजल, लाइटिंग, व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विभिन्न जनहित विषयो पर नागरीको से चर्चा करी,एवं आवश्यक सुझाव भी लिए, मुख्य स्थानों पर जनसमस्याओं के स्थाई समाधान हेतु तत्काल उपस्थित दरोगा व सम्बधित कर्मचारियों को फोन लगाकर निर्देशित कर आवश्यक कार्यो के दिशा निर्देश दिए, प्रातः भर्मण के दौरान नगर क्षेत्र के नागरिको द्वारा भी नगर परिषद द्वारा स्व्च्छता के प्रति लगातार की जा रही दोपहर,रात्रि समय मे विशेष स्वच्छता अभियान गतिविधियों की भी सराहना की गई, इस अवसर पर उपस्थित नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, नगर क्षेत्र के डॉक्टर परीक्षित कुमावत एवं नगर के नागरिकगण उपस्थित रहे, व अध्यक्ष शुक्ला द्वारा नप. स्वच्छता दरोगा गजेंद्र सिंह, मुकेश कोडावत से स्वच्छता कर्मीयो के द्वारा प्रातः किये जा रहे विभिन्न वार्डो में स्व्च्छता कार्यो की जानकारी ली गई।*
================