मंदसौर जिले में बारीश की खेंच के चलते धरतीपुत्रो की बढी़ चिंता..!

======================
मंदसौर-जिले में मानसून का आगाज 20 जून से माना जाता है तब से अब तक में 72 दिन बीत चुके हैं लेकिन 17 इंच बारिश भी नहीं हो पाई है। नतीजा बारिश की खेंच से सोयाबीन, उड़द, मक्का समेत खरीफ फसलें प्रभावित होने लगी हैं। किसानों की ओर से जहां सर्वे की मांग जोर पकड़ रही तो विपक्ष जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने को मुद्दा बना रहा है।
गुरुवार को गांधीसागर बांध का जलस्तर 1300.1 फीट दर्ज हुआ। जिले में इस बार 16.92 इंच बारिश ही हो पाई है जबकि बीते साल इस अवधि में 36.55 इंच बरसात हो चुकी थी। तुलनात्मक तौर पर करीब 20 इंच का अंतर बरकरार है। जिले की औसत बारिश 33 इंच है। अब तक इसका आधा ही दर्ज हुआ है।
खरीफ फसलों की ये हालत देखकर अब किसान चिंता में हैं कि रबी सीजन की खेती कैसे संभव हो पाएगी क्योंकि जलस्रोतों में पर्याप्त बारिश ही नहीं हो पाई है। किसानों ने बताया कि सोयाबीन में फलियां गिरने की नौबत आ चुकी है, फसल मुरझा चुकी है और 4-5 दिन में पानी नहीं आया तो हालात और बिगड़ेंगे।