

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम .एल धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों से कहा की उठो ,जागो और जबतक मत रुको जब तक सफलता ना मिले ,शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य का सम्पूर्ण विकास होता है।महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम मुख्य वक्ता पंकज रासानिया द्वारा बताया गया कि I.AS,.IPS ,S.D.M बनना आसान है अगर विद्यार्थी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने खवाबो की उड़ान भरे ।
प्रो. अनिल जैन द्वारा विद्यार्थियों को UPSC की प्रारंभिक ,मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन दिया गया।प्रो. सुदेश कलम द्वारा बताया गया कि युवा देश का भविष्य है साथ ही UGCNET की तैयारी ,बुक्स ,नोट्स बनाने के तरीकों के बारे में भी समझाया गया । त्रिशला मल्हारा द्वारा MPPSC SET हेतु मार्गदर्शन दिया गया । समीर मंसूरी ,पायल शर्मा, पदमा परासर , ने प्रोफेसर से विभिन्न प्रश्न भी पूछे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुमित मेड़ा,आमोद शर्मा ,मुकेश मालवीयद्वारा किया गया ,आभार प्रो.प्रेरणा शर्मा , प्रो.प्रियंका जैन द्वारा माना गया ।