वैश्य समाज को एकजुट कर एक मंच पर लाना है: डॉ प्रकाश चंद्रा

वैश्य समाज को एकजुट कर एक मंच पर लाना है: डॉ प्रकाश चंद्रा
ई
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
रविवार की शाम एक निजी होटल के सभागार में 17 दिसंबर को वैश्य समाज का गांधी मैदान में सम्मेलन को लेकर वैश्य समाज के लोगो का एक बैठक का आयोजन किया गया। 17 दिसंबर को गांधी मैदान में होने वाले वैश्य समाज सम्मेलन के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वैश्य समाज के लोगों को एकजुट व संगठित कर समाज के विकास में योगदान देने के मसले पर चर्चा की गई।वैश्य समाज के समुचित राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी के मुद्दे पर भी गहन मंथन किया गया।
इस बैठक में वैश्य समाज के शुभचिंतक और राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठित व जागरूक होना होगा। इस सम्मेलन के द्वारा वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को एक साथ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज सम्मेलन का उद्देश्य वैश्य समाज को एक मंच पर लाना है। और समाज को यह संदेश देना है कि, वैश्य समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में हो।
समाजसेवी सुनील गुप्ता, अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिव गुप्ता , लक्ष्मी गुप्ता, समाजसेविक पंकज वर्मा, राहुल राज, जितेंद्र गुप्ता ,दिलीप गुप्ता और मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ लाल ने कहा कि
हम सब को एक होना है, एक साथ चलना है तभी हमारे समाज का उत्थान होगा। हमें टुकड़ों में बांटने वाले लोगों का मंशा कभी कामयाब नहीं होगी हमें ऐसे लोगों को जवाब देना चाहिए। वैश्य समाज की एकता व अखंडता को मजबूत करने व आगे बढ़ने के जितने रास्ते उसे रास्ते पर हम लोगों को चलना है और वैश्य समाज एकजुट कर एक मंच पर लाना है।
वैश्य समाज के नेत्री ममता गुप्ता और पूनम गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में भारी संख्या में महिलाओं भी हिस्सा लेगी ।
महिलाओं की टोली व्यक्तिगत रूप से महिलाओं से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सभी वैश्य समाज के घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क करेंगे। हमारे समाज की महिलाएं सामाजिक और राजनीतिक रूप से पूरी तरह जागरूक है। उन्हें इस तथ्य की जानकारी है कि सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी समाज को राजनैतिक रूप से मजबूती बनाती है।
उन्होंने कहा कि आप सभी अपने घर की महिलाओं को बच्चों को इस सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए और इतिहास रचने के लिए गांधी मैदान में आयोजित आगामी 17 दिसंबर को वैश्य समाज सम्मेलन का हिस्सा बने।
इस बैठक में वैश्य समाज के राम जी ,राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता,पिंटू शर्मा,अमित गुप्ता, मनीष कुमार, रिशु कुमार, अप्पू लहरी, रंजन कुमार, ज्ञानदीप कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता,रामजी, शिवपूजन गुप्ता , ललन प्रसाद,सहित दर्जनों महिलाओं और सैकड़ो की संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।