Uncategorized
अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
मनासा तहसील के गांव बरडिया में आज सुबह 10 बजे के करीब अपने ही घर में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।यह जानकारी जैसे गांव के लोगों को लगी तो सब लोग मोके पर इकठ्टे हो गये। दशरथ उर्फ़ जोजो पिता प्रभुलाल मेघवाल उम्र करीब 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मोके पर पुर्व सरपंच प्रतिनिधि- दिलीप कुमार धनगर, सरपंच प्रतिनिधि -कमलकुमार डाबर, ग्राम कोटवार -किशनलाल चंदन ने मोके पर पहुंच कर मनासा पुलिस को सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने मोके पर आकर पंच नामा बनाकर शव को रस्सी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया जहा सें पोस्टमार्टम करके सव परिजनों को सोपा गया