मंदसौरमध्यप्रदेश

शिक्षक श्री दिनेश पालीवाल ने जीता ग्रामीणों का दिल, ग्रामीणों ने मारसाब को घोड़ी पर बैठाकर निकाला जुलूस

 

सेवानिवृत्ति पर ग्रामवासियों ने समारोह आयोजित कर दी भावभीनी विदाई

मन्दसौर। शिक्षक का राष्ट्र निर्माण मे क्या योगदान होता है श्री दिनेश पालीवाल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। 42 वर्षों के अपने अध्यापन कार्यकाल मे सरकार से समाज और विद्यार्थी से वयोवृद्ध तक को आपने पूर्ण निष्ठा से अभेद सेवाएं प्रदान की।

सज्जन सरल सतत कार्यशील स्वभाव के धनी श्री पालीवाल सर ने जहाँ सेवाए दी वही एक अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। चाहे वह नन्दावता का हनुमान मंदिर हो या चोसला का हनुमान मंदिर हो या मंगरोला का मंदिर शिखर ये जब तक स्थापित रहेंगे समाज को आपकी कीर्ति और कर्मयोग का परिचय कराते रहेगे। न केवल संस्कृति बल्कि कृषि के उत्थान में आपने क्षेत्र को नयी दिशा प्रदान की शिवना नदी स्टाप डेम क्रमांक 1 आज भी आपकी प्रेरणा व सहयोग का अपत्र प्रमाण साक्ष्य है। समाज और संस्कृति के उत्थान मे सतत प्रयत्नशील रहते हुए श्री पालीवाल ने कभी भी शिक्षा को पिछड़ने नहीं दिया। शिक्षा पिपासु बच्चों की घर की चार दीवारी से स्कूल और स्कूल से स्कूल तक की यात्रा को सुगम बनाने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी इसी संदर्भ मे मंगरोला से नन्दावता सीमा तक की कच्ची सड़क की अपनी कहानी है।

मंगरोला प्रा वि परिसर मे श्री दिनेश पालीवाल के हाथो से रोपे गए अमलतास व नीम के पेड़ तथा शाला का सुरम्य वातावरण बच्चो के लिए ही नही वरन् आगन्तुक प्रत्येक व्यक्ति के लिए आकर्षण का केन्द्र है। मंदसौर जिले के संस्कृत प्रभारी का दायित्व आप बखूबी निभा रहे है। आपके मार्गदर्शन मे श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटुको ने अनेक बार  राज्य स्तरीय प्रति स्पर्धाओं मे मंदसौर जिले का नाम रोशन किया है । आपके इन्ही प्रयासों व सामाजिक दायित्व निर्वाह के प्रतिफल स्वरूप व जनगणना मे उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्र पति पदक व सम्मान पत्र प्राप्त हुआ।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय मगरोला संकुल करजू हा० से० में श्री दिनेश पालीवाल को भावभीनी विदाई दी गई, श्री पालीवाल पदोन्नत होकर शा.उ.मा.वि. जवासिया में पदस्थ हुए हैं।  शा.प्रा.वि. मगरोला में श्री पालीवाल का सम्मान समारोह हुआ, जिसकी अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री सी एस भाटी ने की,कार्य क्रम के मुख्य अतिथि करजू के पूर्व सरपंच व जनपद प्रतिनिधि श्री शंकरलाल आजना, विशिष्ट अतिथि चोसला रावले साहब मोहन सिंह सिसौदिया एवं शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव श्री अखिलेश मेहता, सेवा निवृत्त शिक्षक श्री पंड्या श्री भगवानसिंह आंजना सेनि.शिक्षक, श्री सोनी, अतिथि श्री भगत पाटीदार जनपद सदस्य, श्री कृष्णकुमार जैन उपसरपंच करनाखेडी,श्री भगवान सिंह आजना पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष, श्री जगदीश पाटीदार पूर्व सरपंच व सचिव एवं ग्राम सहायक, श्री रणत सिंह भाटी, श्री घनश्याम राठौड करना खेडी, श्री विरेन्द्र शर्मा जवासिया, श्री बगदीराम पाटीदार पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष, श्री राधेश्याम पाटीदार पूर्व सरपंच नन्दावता, श्री अशोक सोलंकी सरपंच नन्दावता, श्री गजेंद्र जैन, श्री दिनेश डूंगरवाल, श्री दीनदयाल शर्मा, श्री बापू लाल पाटीदार अफसर, श्री किशोर पाटीदार, श्री मेवालाल पाटीदार, श्री मोहनसिंह पवार एडवोकेट, श्री फतेह सिंह जैन, श्री बंटी भाई सूर्यवंशी श्री नन्दलाल पालीवाल, बसंतीलाल विश्वकर्मा, श्री बालमुकुंद विश्वकर्मा, श्री बाबूलाल विश्वकर्मा, श्री रघुनाथ पाटीदार, श्री रामेश्वर मालवीय, श्री राकेश पालीवाल, श्री शब्बीर भाई, मुबारिक भाई, श्री हीरालाल आंजना, श्री वन सिंह आंजना, श्री विजय सिंह आंजना, श्री उदय सिंह मगरोला, श्री देवी सिंह पटेल सा. श्री देवीलालश प्रजापति, श्री भेरुलाल मालवीय, श्री अन्तर सिंह, श्री राम सिंह,श्री गट्टु सिंह पँवार, श्री उम्मेदराम मालवीय शिक्षक, श्री देवीलाल मालवीय, श्री राकेश यादव,श्री शंकरलाल मालवीय,श्री शालिग्राम मालवीय, जनशिक्षक सर्व श्री प्रदीप पाटीदार, देवेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, स्वदेश जोशी, कैलाश पाटीदार, बद्रीलाल किटकर, उमेश यादव, के एल प्रजापति, नानालाल राठौड, श्री कुमावत, अनोखीलाल नलवाया श्रीमति अंजू जोशी, ललिता प्रजापति, यशोदा पाटीदार, मंजुला सोपरा, श्रीनंदराम दरिंग, श्री कचरू लाल राठोड़, श्री रणत सिंह भाटी, श्री फतेह सिंह जैन, श्री मोहन सिंह पँवार, श्री शिवराज सिंह पँवार एडवोकेट, श्री कैलाश शर्मा कटलार, श्री ओ पी जोशी करजू, श्री यशवंत जोशी करजू, श्री प्रभुलाल पाटीदार रामनगर, श्री नाहर सिंह झाला चोसला, श्री राजेन्द्र सिंह पाटीदार,श्री सेठिया श्री गुप्ता, श्री आजना आदि शिक्षक / शिक्षिकाएं व छात्र / छात्राएं एवं मगरोला के समस्त गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे । सभी श्री पालीवाल के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मान किया ।

मारसाब श्री पालीवाल को घोड़ी पर बैठाकर गाँव में जुलूस निकाला,जगह जगह श्री पालीवाल का पुष्पवर्षा करके व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया । सरस्वती पूजन श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटुक एवं प्राचार्य श्री दुर्गाशंकर शर्मा ने सम्पन्न करवाया ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश पंड्या पूर्व सहायक विस्तार अधिकारी ने किया, आभार श्री दशरथ राठोर शिक्षक मंगरोला ने प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}