सीतामऊ पुलिस की सतर्कता से चोरी की बड़ी घटना टली

////////////////*****
सीतामऊ। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से सीतामऊ में एक बडी चोरी की घटना होने से या बच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच की है. जब सीतामऊ नगर की सिद्धिविनायक कालोनी में पांच छ: चोर बदमाश सेंधमारी कर चोरी की कोशिश कर रहे थे.
लेकिन इस दौरान टिआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में नगर में गस्त कर रहे पुलिस पेट्रोलिंग टीम के आ.नरेन्द्र सिंह व आ. नरेंद्र सिंह राठौर की नजर चोरों पर पड़ी, पुलिस की आवाज पर आमना सामना होने से पहले ही चोर अपने हथियार से हवा में फायरिंग कर वहा से भाग निकले। सीतामऊ पुलिस की सक्रियता से बीती रात एक बड़ी घटना होने से बच गई.
आपको बता दे की एक वर्ष पुर्व भी कई बार चोर सिद्धिविनायक कालोनी सहित नगर में कई बार हाथ साफ कर चूके है। और बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके है। लेकिन इस बार पुलिस की सक्रीयता से चोर अपने मंसूबों में नाकामयाब रहे।