मल्हारगढ़मंदसौर जिला
राज्य पोषित योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हुआ संपन्न

=====================
चिलोदपिपल्या/मल्हारगढ़ अर्जुन बामनिया
मल्हारगढ़ क्षेत्र के गाव चिलोदपिपल्या में एक दिवसीय कार्यक्रम हुवा सपन जिसमे कृषि व अतिथि के रुप मे मानसिंह शक्तावत कृषि स्थाई समिति सभापति तथा कृषि विज्ञान केंद्र गजेंद्र सिंह चूंडावत डिप्टी डायरेक्टर उद्यानिक कैलाश सिंह सोलंकी एवं जनपद प्रतिनिधि अर्जुन गुज्जर सरपंच राहुल पाटीदार व दूध डेरी अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार व अन्य गाव के किसान बन्दू मौजूद थे जिसमे उद्यान की फसलों तथा उद्यानिकी विभाग में सचालित योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारी राजेश जाटव द्वारा दी गई।