भारत विकास परिषद के तत्वाधान में उन्नति कोऑपरेटिव बैंक व आर आर ज्वैलर्स के सौजन्य से किए ऊनी वस्त्र वितरण

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में उन्नति कोऑपरेटिव बैंक व आर आर ज्वैलर्स के सौजन्य से किए ऊनी वस्त्र वितरण
शामगढ़। नगर एवं क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा नगर के दानदाता उन्नति कोऑपरेटिव बैंक के संचालक अमित हरदे धर्मेंद्र काला एवं आर आर ज्वैलर्स के राकेश पोरवाल के माध्यम से समीपस्थ ग्राम मांकड़ी चामुंडा के प्राथमिक विद्यालय में आज सभी बच्चों को कड़कडती ठंड से बचने के लिए ऊनी स्वेटर मौजे एवं बिस्किट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वेटर मौजे बिस्किट पाकर सभी मासूम बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सरस्वती माता भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के प्रांत पदाधिकारीयों वरिष्ठ मनोज जैन प्रमोद गुजराती विनोद काला डॉ महेश सेठिया मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया डा अजय चौहान एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक रामगोपाल मुजावदिया शिक्षक सिराज मंसूरी एवं मैडम माया कालरा द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया।