मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 11 दिसम्बर 2023

////////////////////////////////////

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर , एवं ग्राम पंचायत धुंधडका द्वारा

निशुल्क चिकित्सा शिविर 13 दिसम्बर को धुंधडका में 

मन्दसौर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर,  एवं ग्राम पंचायत, धुंधडका के आपसी सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर 13- दिसम्बर बुधवार को ग्राम पंचायत परिसर  धुंधडका में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर का शुभांरभ मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा एव नेशनल मीडिया फाऊन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य गणमान्यजनो की गरिमामय उपस्थिति में होगा।
यह जानकारी देते हुए लोकपाल सिंह सिसोदिया सरपंच ग्राम पंचायत धुंधड़का एवं सचिव जगदीश धाकड ने बताया कि शिविर में मरीजों को लाने ले जाने की भी निशुल्क सुविधा रहेगी। इसके अलावा जांच भर्ती वाले मरीजों को उसी दिन उदयपुर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। शिविर में निशुल्क परामर्श एव भर्ती व  निशुल्क सभी तरह के ऑपरेशन, निशुल्क सभी जांच, एमआरआई, सीटी स्कैन केवल 1500 रु में की जाएगी। बच्चेदानी के ऑपरेशन मात्र 4000 रु में किए जाएंगे साथ ही मरीजों को निशुल्क भोजन की सुविधा व सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क स्पायरोमेट्री की जांच की जाएगी । शिविर में नेत्र रोग विभाग द्वारा निशुल्क ऑपरेशन लेंस सहित किए जाएंगे ।अस्थि रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के ऑपरेशन एवं कमर घुटने के दर्द का उपचार किया जाएगा ,जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के बुखार एवं अन्य समस्या का उपचार व दवाइयां दी जाएगी, चर्म रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के चर्म रोगों का उपचार किया जाएगा, नाक, कान, गला रोग विभाग द्वारा निशुल्क ऑपरेशन एवं बहरेपन का उपचार किया जाएगा, दंत रोग विभाग द्वारा निशुल्क दातों की जांच एवं उपचार, वक्ष एवं क्षय रोग विभाग द्वारा निशुल्क उपचार के साथ ही जनरल सर्जरी रोग विभाग द्वारा निशुल्क सभी तरह के सामान्य ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर संबंधी विभिन्न जानकारी एवं  पंजीयन हेतु  सरपंच लोकपाल सिंह सिसोदिया 9893555 732 सचिव जगदीश धाकड़ 9826751467 , देवन फोजी ओर पंच जवाहर से संपर्क करें।

===========================

महेश पिता प्रभु लाल धोबी निवासी सगोरिया को लोहे की तलवार के साथ शामगढ़ पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया 25 आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज

=================

पल्स पोलियों दवा पिलाकर की विधायक श्री जैन ने शुभारंभ किया

मन्दसौर 10 दिसम्बर 23/ पल्स पोलियों अभियान जिला चिकित्सालय परिसर में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमतीरमा देवी गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बच्‍चों को पोलियों की दो बुंदपिलाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.चौहान , सिविल सर्जन सह मुख्‍य अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा, जिला टीकाकरणअधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी, रोटरी क्लब मंदसौर रोटरी क्‍लब अध्यक्ष श्री पवन पोरवाल, डॉकनेसरिया अध्‍यक्ष आईएमए, स्वास्थ्य विभाग के श्री राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमहेश धनोतिया, डॉ. एम.एल. कश्‍यप, श्री अभिनय यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थितथें।
ब्लाक मल्हारगढ में बी.एम.ओ डॉ जितेन्‍द्र पाटीदार द्वारा ब्लाक संधारा के सिविलअस्पताल भानपुरा में बी.एम.ओ डॉ गोरव सिजेरिया, ब्लाक सीतामउ में बी.एम.ओ डॉ. वी.के.सुरा द्वारा तथा ब्लाक मेलखेडा में बी.एम.ओ डॉ मनीष दानगढ द्वारा बच्चों को पोलियो कीदवा पिलाकर शुभारंभ किया गया ।

===================

विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 10 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बतायागया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्‍य आदर्श आवासीयविद्यालय, कन्‍या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी मेंप्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में सम्‍पर्क कर कसते है।

====================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 10 दिसंबर 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍वपुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कमालपुरा तहसील मंदसौर के महिपालसिंह की मोटर बंद करते समय विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=========================

आईईसी वेन ग्राम पंचायतों में पहुँच कर योजनाओं को करेगी प्रचारित

26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी यात्रा

मंदसौर 10 दिसम्बर 23/“विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को
समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वेन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक
पहुँच कर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी
वेन उपलब्ध करायी जायेगी। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की
योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं
और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जायेगा।
नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पिछड़ी, कम आय वाली और सघन शहरी
बस्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। बड़े नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक वेन प्रति सप्ताह
कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। हितग्राहियों के
आवेदन लिये जायेंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी।
भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध
है। स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी कनेक्शन, आवास, स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल सुविधा,
खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक
पहुँचाने का लक्ष्य योजना में निर्धारित किया गया है। राज्यों के सहयोग से भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना
की पहुँच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है।

====================

पब्लिक वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने पल्स पोलियो अभियान में की सहभागिता
जिला चिकित्सालय एवं मेला प्रांगण में बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

मन्दसौर। पब्लिक वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा  आज विशेष पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ सहभागिता कर जीरो से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई गई
पब्लिक वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर ओपीडी आदित्य भवन में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। तथा जिला चिकित्सालय के वार्डो में जाकर बच्चों की माता-पिता को पोलियो की वैक्सीन अपने बच्चों को पिलवाने हेतु ओपीडी में जाने हेतु प्रेरित भी किया गया। पल्स पोलियो की वैक्सीन पीने वाले बच्चों को संस्था द्वारा बिस्कुट व चॉकलेट वितरित किए गए।
इसके साथ ही पशुपतिनाथ मेला घूमने आने वाले बच्चे पोलियो दवा से वंचित न रहे इसके लिये बाल कल्याण समिति सदस्यों ने मेला प्रांगण में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर गेट के यहां भी पोलियो अभियान शुरू कर बच्चों को दवा पिलाई।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य उमराव सिंह जैन पब्लिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष महेंद्र जैन राघवेंद्र श्रीवास्तव नवीन कुरील उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}