कुए मे गिरने से महिला की मौत, शव को पीएम के लिए भेजा,पेनल से होगा पीएम
////////////////////
टकरावद। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के टकरावद निवासी सितारा बी(22 वर्ष )पिता जलील मोहम्मद मसूरी की लाश कुए मे तेरती दिखी जिसको कुए से बाहर निकालकर मंदसौर जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ उसका पिएम तीन डॉक्टरों की पेनल से होगा।
बताया जा रहा की सितारा बी रविवार सुबह,11 बजे के लगभग घर पर ही थी व परिजन खेत पर गए थे की 12 बजे के लगभग लड़की के बड़े पापा के कुए मे सितारा बी की लाश तेरती देखाई दी जिसकी सुचना परिजनों व बूढा चौकी पुलीस को दी बूढा चौकी प्रभारी भीमसिंह राठौर ने लड़की के शव को कुए से निकलवाकर शव पिएम के लिए भेजा बताया जा रहा की लड़की का विवाह साल भर पहले सुवासरा क्षेत्र के अजयपुर मे हुआ था व लड़की चार माह से पियर मे ही रह रही थी बताया जा रहा की लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिसका इलाज चल रहा था।