मंदसौरमंदसौर जिला

आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. का तीर्थधाम पर हुआ मंगल प्रवेश

////////////////////////////////

श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम की प्रतिष्ठा महामहोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल चल समारोह निकला,


मंदसौर। श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में प्रभु पार्श्वनाथ सहित विभिन्न जिनबिम्बों की प्रतिमाओं की अंजशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। 15 दिसम्बर को चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर पशुपतिनाथ मंदिर के सामने अस्थित आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में 55 फीट के जिनालय में श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ व युग प्रधान प.पू. आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरिराज एवं 12 अन्य जिन बिम्बों (प्रतिमाओं) की भव्यातिभव्य महामहोत्सव में प्रतिष्ठा होगी। इस प्रतिष्ठा महामहोत्सव के निमित्त आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा., प.पू. श्री सौम्यचन्द्रसागरजी म.सा., श्री विवेकचन्द्रसागरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचंद्रजी म.सा. एवं अन्य कई जैन साध्वियों का नगर आगमन हो चुका है। इन सभी जैन संतों के नगर आगमन व प्रतिष्ठा महामहोत्सव में नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने हेतु कल रविवार को भव्य चल समारोह निकाला गयां चल समारोह के पूर्व आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. व अन्य सभी जैन संतों, साध्वियों का श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ट्रस्ट द्वारा भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर जुलूस में शामिल होने वाले धर्मालुजनों हेतु जावरा के निर्मलसिंह श्रीमाल परिवार के द्वारा नवकारसी का आयोजन किया गया।
यह चल समारोह श्री गोपालकृष्ण गौशाला परिसर से प्रारंभ हुआ तथा कालाखेत रोड़ नं. 3, सदर बाजार, मण्डी गेट, पशुपतिनाथ मंदिर मार्ग, प्रतापगढ़ पुलिया, शिवना नदी की नई पुलिया होत हुए नवनिर्मित श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम पहुंचा। तीर्थधाम पहुंचकर चल समारोह विशाल धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. व अन्य जैन आचार्यों व साध्वियों की पावन निश्रा में प्रतिमाओं (जिनबिम्बों) की स्थापना के चढ़ावे बोले गये। जिसका धर्मलाभ भाग्यशाली परिवारों ने लिया।
श्री आर्यरक्षित सूरि तीर्थ प्रेरक एवं जन-जन की आस्था के केन्द्र आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. व अन्य जैन संतों साध्वियों की पावन निश्रा में दोपहर में लघुसिद्ध चक्र पूजन एवं वीश स्थानक पूजन का आयोजन हुआ जिसका धर्मलाभ क्रमशः प्रकाश छाजेड़ परिवार व सूरजमल संघवी परिवार ने लिया।
14 बग्गियों में प्रतिमाओं को लेकर बैठे धर्मालुजन- चल समारोह में 14 बग्गी आकर्षण का केन्द्र रही। इन 14 बग्गियों में 14 परिवार के धर्मालुजन प्रतिमाओं को साथ लेकर बैठे। मंदसौर में पहली बार किसी जुलूस में इतनी बग्गियां एक साथ नजर आई।
ढोल, बेण्डबाजे व शहनाई रही आकर्षण का केन्द्र- चल समारोह में जय जिनेन्द्र बैण्ड ढोल व शहनाई भी आकर्षण का केन्द्र रही। इनकी सुमधुर धुन ने पूरे चल समारोह में समा बांध दिया। बैण्ड बाजे व ढोल के साथ यह चल समारोह मंदसौर नगर के लिये आकर्षक रहा।
ये धर्मालुजन हुए शामिल- चल समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष प्रदीप कीमती, पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग अंकित, श्रीं आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, सुरेन्द्र डोसी, श्याम छाजेड़, दिलीप लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, राजेन्द्र कोठारी, अरूण डोसी, कुशल डोसी, अशोक श्रीमाल, अनिल मुरड़िया, राजेन्द्र चण्डालिया, अभय नाहटा, सुशील बोथरा, कपिल भण्डारी, विरेन्द्र कर्नावट, प्रदीप लोढ़ा, माणकलाल बाफना, अजीत नाहर, विजय डांगी, हिम्मत डांगी, प्रियांश डांगी, अमित छिंगावत,  सुशील जैन कच्छारा, संजय श्रीमाल, जयप्रकाश चोपड़ा, संजय दक, रमेश जैन डालर, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, मनीष जैन वीएमएस, अरूण जैन धमनारवाला, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई णमान्य नागरिकगण शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}