विधायक श्री जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों के साथ शिवना नदी में खुद उतर कर की सफाई

**********************************
जैन ने अपने संकल्प अनुसार गौरव दिवस पर शिवना मैया की सफाई की धमाकेदार शुरूआत की
मन्दसौर। मंदसौर विधानसभा में 20 साल का रेकार्ड तोड़कर बनने वाले नवनिर्वाचित विधायक श्री विपिन जैन ने कांग्रेसजन एवं आम जनता के साथ मिलकर आज गौरव दिवस पर शिवना मैया के कायाकल्प का संकल्प लेकर इसकी सफाई की शुरूआत की।
विधायक श्री विपिन जैन स्वयं कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ शिवना नदी के पानी में उतरे उन्होनंे नदी में जमी काई व गंदगी को हटाया। आपने इस दौरान कहा कि शिवना मैया जो मंदसौर की जीवनदायिनी है। लेकिन यहां सत्ता में कई दशकों से विराजमान जनप्रतिनिधि इसकी उपेक्षा कर रहे है। भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के आने वाले दर्शनार्थी शिवना के गंदे पानी में स्नान नहीं कर पाते। यहां आने वाले को शिवना की व्याप्त गंदगी दिखाई देती है, यहां का पानी बदबू मारता है। इन सबके बावजूद हमेशा नगरवासियों को जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते रहते है। श्री जैन ने कहा कि मैंने शिवना शुद्धिकरण का संकल्प लिया है। मेरी प्राथमिकता रहेगी की शिवना के जल को शुद्ध करने के लिये जो भी कार्य होगा वह मेरे द्वारा किया जाएगा। मंदसौर गौरव दिवस पर जिन्हें सिर्फ मंच चाहिये उनको मंच मुबारक लेकिन मुझे तो धरातल पर कार्य करना है।
इस अवसर पर विधायक श्री जैन के साथ पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,जिला कांग्रेस पदाधिकारी कांतिलाल राठौर,इष्टा भाचावत,बबीतासिंह तोमर, सुरेश भाटी, वहीद जैदी, शैलेन्द्र बघेरवाल, मदन अटोलिया, खलील पठान, संजय सोनी, कैलाश मनवानी, राजेश फरक्या, अशोक खिंची, समीर खान, विनोद शर्मा, गोविन्द सुरा, विजय सिसौदिया, सुनील बसेर, किशोर गोयल, कमलेश सोनी लाला, सुरेश टेलर, डॉ. अजीत जैन, हाजी रशीद खान, गोविन्द सुरा, श्याम गुगर, सुदर्शनसिंह शक्तावत, साबिर इलेक्ट्रीशियन, खुर्शीद आलम, सुनील पामेचा, दिनेश कल्याणी, शमशु भाई, असगर मेव, मंदसौर शहर कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष अम्बालाल हिंगोरिया, सलीम खान, घनश्याम कुमावत, सेवादल के जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, अजजा विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश सिंगार, आईटी सेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेन्द्र गौड़, महिला नैत्री अंजू तिवारी, वर्षा सांखला, अनिता भदोरिया, कुसुम विश्वकर्मा, नेहा कनकमल जैन, रचना जैन, मुमताज बी, आरती चौहान, दिप्ती पोखरना, नीता होतवानी,
मण्डलम अध्यक्ष दशरथ राठौर, शुभम कुमावत, नितेश सतीदासानी, अजय मारू, पंकज जोशी, अजय सोनी, वकार खान, रमेश ब्रिजवानी, चन्द्रशेखर अहिरवार,
कांग्रेसजन राजेन्द्र सेठिया, घनश्याम चौहान, दीपक जैन, संजय जैन, राजकुमार कुमावत, राजेश सौलंकी, धर्मेन्द्र कर्नावट, विपिन चपरोत, अनिल जैन, भाविक संचेती, दिनेश यादव, राकेश सेन सम्राट, प्रियांशु जैन, कपिल पण्ड्या, सलीम शेख, राहुल पोरवाल, महेश रत्नावत, कमल दरकुनिया, प्रवीण जैन, अशफाक खान, महेश आर्य, नरेन्द्र डूंगरवाल, राजेश खिंची, गफार नीलगर, परमानंद चौहान, महेश गुप्ता, अमृतराम सुनार्थी, मुन्नालाल कुमावत, छगनलाल तेली, श्रीद पाण्डेय, अंकित चौहान, सुनील सोनावत, मंगल गवली, श्यामसाल्वी, शिवशंकर सौलंकी, नरेन्द्र जैन, वासुदेव धाकड़, यश कुमावत, रितेश पाल, देवेन्द्र जैन, संजय ढेलावत, अनिल शर्मा, पुलरेन्द्र शर्मा, गोपाल ग्वाला, मोहम्मद आसीफ अंसारी, भंवरलाल कुमावत, राजेश चौधरी, कन्हैयालाल भदानिया, लियाकत कुरेशी, मोहम्मद सिद्दीक, रवि विनायका, सादिक गौरी, मोहसीन रहमानी, रिजवान, राजेश ंिखची, योगेन्द्रसिंह नारंग, कचरमल जटिया, मनीष सोनी लाला, दिलीप पाटीदार, पियुष जैन कुंचड़ौद, हरिश पाटीदार, महेश मोदी, दुर्गाशंकर, अकरम खान, फिरोज हुसैन, डॉ. कालुसिंह राठौर, निलेश चौहान, यश श्रीवास्तव, श्यामलाल खिंची आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया एवं आभार ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा ने माना। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी।