28 वा सर्जिकल ऑपरेशन शिविर नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम में
शिविर 18दिसंबर सें 22दिसंबर तक
नीमच
डॉ.बबलु चौधरी
गुप्ता सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम, नीमच के तत्वावधान में आयोजित सेवा, स्नेह व सद्भाव के प्रतिमा हमारे पूजनीय स्व. श्री डॉ. खेमचन्दजी गुप्ता की स्मृति में*
28 वाँ सर्जीकल ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ प्रतिष्ठित एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन
*स्थान – गुप्ता नर्सिंग होम मनासा रोड़, नीमच (म.प्र.)* 458441 07423-223809, Mob. 7220043928, 8643030195
*पंजीयन एवं परीक्षण 18 दिसम्बर 2023 सोमवार से 22 दिसम्बर शुक्रवार तक*
*गुप्ता नर्सिंग होम पर*
*सभी ऑपरेशन दवाईयों के खर्च पर किया जावेंगे*
ऑपरेशन – हर्निया, अपेडिसाइटिस, हाइड्रोसील, बवासीर, भंगदर, मस्सा, पेशाब के थैली की पथरी, आंत का ऑपरेशन, आंत में रूकावट व आंतों के कैंसर का ऑपरेशन, किडनी स्टोन, सामान्य व छाती की गठाने, प्रोस्टेट, पुरूष एवं महिला परिवार नियोजन (दूरबीन से) आदि ।
1. बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन (बिना टाँकों का)
2. बच्चेदानी में गठान व बच्चेदानी के मुंह का कैंसर ।
3. दस्त व पैशाब के थैली का ऑपरेशन। 4. दूरबीन से पित्त की थैली का ऑपरेशन ।
*नोट : रोगियों को भोजन एवं ओढ़ने का प्रबंध स्वयं को करना होगा*
निवेदक
एम.बी.बी.एस., एम.एस., एफ.ए.आय.एस. एफ.आय.सी.एस. • संयोजक
डॉ. संजय गुप्ता
एम.बी.बी.एस., एम.एस.,
एम.एस. (सर्जन), एफ.ए.आय.एस.,
एफ.आय.सी.एस. (एंडोस्कॉपी एवं लेप्रोस्कॉपी)
डॉ. हरनारायण गुप्ता
डॉ. श्रीमती सुजाता गुप्ता
एम.बी.बी.एस., डी.जी.ओ.
(स्त्री प्रसुति निःसंतानता
एवं लेप्रोस्कॉपी विशेषज्ञ)