सुवासरामंदसौर जिला

विरोधियों ने पार्टी का विरोध करके मुझे हराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी-नवनिर्वाचित विधायक श्री डंग

////////////////////////////

सुवासरा नगर में नवनिर्वाचित विधायक श्री डंग का विजय जुलूस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास धूमधाम के साथ निकाला गया प्राजी का फिर जलवा कायम रहा

सुवासरा। सुवासरा नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित 52 क्वार्टर के ठीक सामने शीतला माता मंदिर व पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर से कल दिनांक 5 दिसंबर वार बुधवार को समय प्रातः 11:00 बजे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक हरदीप सिंह डंग का विजय जुलूस सुवासरा नगर में निकला गया जहां पर सर्वप्रथम 52 क्वार्टर के पास राजपूत समाज के समाज जनों ने उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं दूसरी छोर धनोतिया ऑटोमोबाइल पूर्व अध्यक्ष अशोक धनोतिया और उनके सहयोगियो ने स्वागत किया गया वहीं सुवासरा नगर परिषद की सभापति प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल वरिष्ठ समाजसेवी ओर एचपी गैस के प्रोपायटर शरद उदिया ,दिनेश उदिया ,निर्मल उदिया ने उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया वही भाजपा के युवा नेता व जनता साइकिल के प्रोपाइटर परमजीत सिंह, रोमी भाई सुवासरा नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों ने भी सिंधिया सभा चौक पर हरदीप सिंह डंक का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमल सोनी ने भी स्वागत किया वहीं पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता व युवा नगर अध्यक्ष भारत मांडलिया ने भी स्वागत किया जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन स्थानीय गणपति चौराहा के पास जामा मस्जिद के पास अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर अमजद खान पठान उनके सहयोगियो द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया नगर में और भी कई जगह-जगह उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया यह कार्यक्रम भाजपा मंडल के अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया

कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता डॉक्टर बलराम परिहार, सुवासरा नगर परिषद की उपाध्यक्ष सीमा मांडलिय,पार्षद वीरेंद्र जैन, राजकुमार पोरवाल, हेमू सोनी ,विनोद मुन्या ,बलराम डपकरा ,बलराम डपकरा,युवा नेता दिलीप कुमावत, राज मल्होत्रा ,श्याम सिंह देवड़ा, भगवान सिंह सिसोदिया ,अरविंद धाकड़ दिलीप कुमावत ,पंकज काला,महेश धनोतिया,राहुल व्यास ,मदनलाल सोनी ,रिंकू सोनी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कार्यक्रम की विशेष झलकियां प्राजी हरदीप सिंह डंग कहा कि सिंचाई परियोजना मेरे लिए सबसे बड़ा उपलब्धि है , विरोधियों ने पार्टी का विरोध करके मुझे हराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी , बालाजी महाराज का आशीर्वाद से ही मेरी विजय हुई है,विधानसभा का चुनाव कार्यालय का सफल संचालन सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवती लाल टेलर ने किया व विजय जुलूस का आभार प्रदर्शन भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}