Uncategorized

कलेक्‍टर श्री जैन के नेतृत्‍व में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर नीमच में वृहद रैली सम्‍पन्‍न

रैली में कई समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया


नीमच
डॉ बबलु चौधरी
7 दिसम्बर 2023,सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिको के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्‍व में गुरूवार को नीमच में वृहद रैली आयोजित की गई। इस रैली में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, जिला सैनिक कल्‍याण के अधिकारी श्री संजय दीक्षित, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा एवं पार्षदगणों सहित विभिन्‍न कॉलोजों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्‍काउट के विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक रैली में शामिल होकर विभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, संघो से सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग राशि प्राप्त की।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने झण्‍डा दिखाकर डाक बंगला चौराहे से रैली का शुभारम्‍भ किया। यहां केमिस्‍ट ऐशोसिएशन नीमच द्वारा सैनिक कल्‍याण के लिए कलेक्‍टर को स्‍वैच्‍छा से सहयोग राशि भेंट की गई। कलेक्‍टर श्री जैन ने इस वृहद रैली के साथ डाक बंगले से गुप्‍ता नर्सिग होम, मैशी शो-रूम चौराहा, स्‍वर्णकार चौराहा, जिला न्‍यायालय, बस स्‍टेण्‍ड, फव्‍वारा चौक, बोहरा पेट्रोल पम्‍प, बारादरी, भोजू चौराहा, घंटाघर, बोहरा गली कार्नर, ज्ञान मंदिर के सामने होते हुए चौपडा गणेश मंदिर, नगर पालिका, विजय टॉकीज, होते हुए, भारत माता चौराहा पहुंचकर इस वृहद रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, ने विभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओ, सामाजिक संगठनों, और आमजनों, दान-दाताओं को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के ध्‍वज लगाकर, सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्‍त की।

रैली के दौरान हेल्पिंग हेण्‍ड, मेडिकल ऐसोसिएशन, जैन सोशल ग्रुप, पुलिस परिवार, फल एवं सब्‍जी व्‍यापारी संगठन, जिला अधिवक्‍ता संघ, ऑटो मोबाईल संघ, होटल व्‍यवसायी संघ, आवास इन्‍फोटेक नीमच, लकडी व्‍यापारी संघ, वस्‍त्र व्‍यापारी संघ, सर्राफा बाजार व्‍यापारी संघ, बोहरा समाज, मिठाई व्‍यापारी संघ, मण्डी व्‍यवसायी संघ, इनरव्‍हील क्‍लब, नाकोड मित्र मण्‍डल, श्री संतोष चौपडा मित्र मण्‍डल, सहित अनेक सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने रैली में शामिल कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद का स्‍वागत कर, संगठानों के
पदाधिकारियों से सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्त कर, उन्‍हे सहयोग के लिए धन्‍यवाद दिया इस वृहद रैली में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, भूतर्पूव सैनिक, पत्रकारगण, शिक्षकगण सहित विभिन्‍न संस्‍थाओं के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}