शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ में गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित कि दिया ज्ञापन

///////////////////////////
शामगढ़- श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर शामगढ में सुवासरा रोड से रैली के रूप में बस स्टैंड शिव हनुमान मंदिर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम किया एवं तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।ज्ञापन के पश्चात झंडा चौक पर दिव्यगत गोगामेड़ी को सर्व समाज एवं राजपूत समाज द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।राजस्थान के जयपुर में कल हुए हत्याकांड के विरोध की आग मध्य प्रदेश में भी फैलती दिख रही है ,हत्याकांड के विरोध में आज शामगढ में ज्ञापन देकर हमलावारों को कठोर से कठोर सजा की मांग की गई।