भोपालमध्यप्रदेश
शिक्षकों-अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, मिला तो 10 साल जेल की सजा

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएगी ।इस बार 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा के दौरान मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा यहां तक कि केंद्राध्यक्ष, शिक्षक और कलेक्टर भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे।अगर ऐसा कोई केस पाया जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है।
दरअसल, साल 2022 में हुई एमपी बोर्ड परीक्षा में मोबाइल फोन के माध्यम से ही पेपर लीक हुए थे, जिसके चलते विवाद हुआ था और बोर्ड को बदनामी का भी सामना करना पड़ा था, ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल कोई चूक नहीं करना चाहता है, इसके लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।बता दे कि माशिमं की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।