कोटा। गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस आनड्यूटी टीटीई सुरेश चंद्र गुप्ता को आगरा से कोटा ने टिकट चेकिंग के दौरान दिनांक 04 दिसम्बर को एचए 1 कोच के बगल वाले जनरल कोच में एक घबराई एवं डरी प्रतीत दिखाई देने वाली 13 वर्षीय बालिका बिना टिकट यात्रा करते मिली। पूछताछ करने पर मालूम चला कि उसको एक विजय नामक 33 वर्षीय युवक वह घर से भगाकर अपने साथ मुंबई लेकर जा रहा है। इन दोनों यात्रियों के पास गोरखपुर से लखनऊ तक का सामान्य श्रेणी का टिकट मिला और उसके आगे की यात्राएं दोनों बिना टिकट कर रहे थे और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर बालिका से पता चला कि यह बालिका उस लड़के के साथ भाग कर मुंबई नहीं जाना चाहती थी। यह नाबालिक उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज की रहने वाली है। संदिग्ध नजर आने पर आनड्यूटी टीटीई ने वाणिज्य कंट्रोल एवं आरपीएफ कंट्रोल के माध्यम से गाड़ी के कोटा पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ को सलामत हालत में सुपुर्द किया गया।
मंडल के रेल कर्मचारियों के इस प्रकार के सराहनीय कार्यों को जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलती है।