समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 नवंबर 2023
//////////////////////////////////////
मतगणना कार्य में माईक्रों आर्ब्जवर की महत्वपूर्ण भूमिका-श्री जैन
पांच कक्षों में होगी मतगणना-गणना स्थल पर मोबाईल वर्जित
नीमच 28 नवंबर 2023,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की उपस्थिति मेंमंलगवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में माईक्रो आर्ब्जवर को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षणदिया गया। कलेक्टर ने कहा, कि मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। मतगणना मेंकिसी तरह की कोई गलती ना हो, इसलिए यह जरूरी है, कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वककरें। मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रो आर्ब्जवर अपनी कडी नजर रखे। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन केमाध्यम से बताया, कि मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनकापालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने तथा निर्वाचननियमों का अनुसरण करने के निर्देश भी दिए गए।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार एवं डॉ.अक्षयसिह बावेल ने डाले गए, मतपत्रों ईव्हीएमऔर वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन कर, गणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी। मतणना कीप्रक्रिया समझाई मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने ईव्हीएम में मतों की गिनती की प्रक्रिया कोप्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया।
गणना टेबल लगेगी- प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती केलिए 14-14 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निगआफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणनापर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगे। गणना में लगे,सभीकर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा।इन कर्मचारियों कारेण्डमाईजेशन करने के लिए चुनाव प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रातः 6 बजे उपस्थितहोकर यह कार्य सम्पन्न करेगे। कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षित कर्मचारियों की सूची प्रेक्षक को दीजाएगी। एक सूची मतगणना पर्यवेक्षक की तथा दूसरी सूची मतगणना सहायकों की होगी।गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक सीरियल या कोड नम्बर भी आंवटित कियाजाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी और इसकी रेकार्डिंगभी की जाएगी। गणना के लिए रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक चक्र कीगणना होने के उपरांत रिर्टनिंग आफीसर दवारा सारणीकरण कर, प्राप्त मतो का विवरण प्रेक्षकसे प्रतिहस्ताक्षरित करने के बाद ही उदघोषित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गएकि गणना कार्य में संलग्न कर्मचारी सही रिपोर्ट करेगे।
=============================
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण
नीमच 28 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मंगलवार कोविधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत नीमच में मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्रशासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण करसुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर कीनिगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भीदिए। इस मौके पर तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय एवं अन्य अधिकारीउपस्थित थे।
===========================
मृत पीपीओ के संबंध में वैध नामिनी सम्पर्क करें
नीमच 28 नवंबर 2023, जिला पेंशन कार्यालय नीमच को मृत पीपीओ स्टेट बैंक आफ इंडियासीपीपीसी सेल भोपाल से प्राप्त हुए है, यदि उक्त पीपीओ में पुत्र,पुत्री 25 वर्ष की कम आयु केहो एवं मानसिक, विकलांग परिवार सदस्य में कोई पात्रता रखता हो, तो उसका प्रस्ताव 15दिवस में प्रस्तुत करें एवं मृत कर्मचारी के वैध नामिनी को जीवनकालीन शेष राशि का भुगतानहोना शेष हो, तो जिला पेंशन कार्यालय में 15 दिवस में इस संबंध में संपर्क करें। यदि उक्तप्रकरणों में समयावधि में कोई उपस्थित नहीं होता है, तो मृत पीपीओ मानकर नस्तीबद्ध करनेकी कार्यवाही कर दी जावेगी।
जिला पेंशन अधिकारी नीमच ने बताया कि मीना धनवारिया, कृष्णा शर्मा, ताज मोहम्मदगनी, श्रीमती सोहन बाई, एली एम्मा, बाबुलाल गोराना, श्रीमती श्यामा बाई महावीरदास, श्रीमती मांगीबाई कटारिया, शरद पाराशर, नन्दकिशोर जमना के मृत पीपीओ प्राप्त हुए है।