मंदसौरमंदसौर जिला
श्री सत्य साई सेवा समिति ने ग्राम भूखी में लगाया गया मेडिकल कैंप, 126 का हुआ परीक्षण


मन्दसौर। श्री सत्य साई सेवा समिति मंदसौर द्वारा गोद लिए गए ग्राम भूखी में मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें प्रत्येक मरीज का वजन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच की गई, साथ ही डॉ. सौरभ पाण्डेय और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. वीरेंद्र वर्मा द्वारा करीबन 126 मरीजों का परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सकों का स्वागत समिति संयोजक श्रीकांत त्रिवेदी, समिति के सेवा प्रभारी प्रकाश चंदवानी द्वारा किया गया। मेडिकल कैंप में जिला आध्यात्मिक प्रभारी आशा गोयल,समिति की जयश्री चंदवानी,मनोरमा सोनी, नन्दकिशोर अरोरा, निशिकांत त्रिवेदी, ग्राम पंचायत के सरपंच बालू गुर्जर आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष डी सी सक्सेना एवं आभार जिला सेवा प्रभारी नूतन शिंदे द्वारा माना गया।