शामगढ़,गायत्री परिवार जिला युवा चेतना शिविर सक्रिय कार्यकर्ता विचार गोष्ठी संपन्न

//////////////////////////////////
शामगढ़-अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शामगढ़ शक्तिपीठ एवं जिला समिति द्वारा कंचन गंगा मैरिज गार्डन में संपूर्ण जिले से कार्यकर्ताओं, युवा जनों तथा नगर व क्षेत्र के विद्यालयों से आए बच्चों व अध्यापकों ने बहुत ही अनुशासन का परिचय देते हुए भाग लिया।
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर प्रांतीय टोली द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया तत्पश्चात शक्तिपीठ की ओर से टोली का स्वागत किया गया।
गुरु वंदना युवा संगीत के बाद एकलव्य स्कूल शामगढ़ के प्रतिभावान बच्चों द्वारा एक बहुत सुंदर नाटक “संत तुलसी चरित्र” का मंचन किया जिसको बहुत ही प्रशंसा मिली।
इसके बाद भोपाल जोन के पश्चिमांचल युवा diya के प्रभारी श्री राहुल कुमार जी द्वारा बहुत ही सरल शैली में गायत्री परिवार के युवा संगठन की अवधारणा और उसके कार्य पर संबोधन किया गया,जिसमे आपने चिंतन,चरित्र की महत्ता को समझाया।
इसके बाद टोली में ही आई सोशल मीडिया की जानकर और देव संस्कृति विश्व विद्यालय से शिक्षा प्राप्त प्रोफेसर आराधना जी द्वारा सोशल मीडिया के लाभ और हानियों पर युवाओं को समझाया।
साथ ही युवा संगठन के प्रांतीय प्रभारी श्री विवेक जी चौधरी द्वारा गायत्री परिवार के कार्यक्रम और युवाओं की भागीदारी के साथ केंद्र शांतिकुंज की आने वाली योजनाओं तथा युगऋषि गुरुदेव की घोषणा 21 सदी नारी सदी और उज्जवल भविष्य के बारे में सरलता से समझाया।
समापन के पूर्व अंतिम महत्वपूर्ण विषय जिला कार्यकर्ता की विचार गोष्ठी को उपजोन समन्वयक वरिष्ठ श्री महेशजी आचार्य ने संबोधित कर आगामी 2026 परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी और अखंड दीप 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश विदेश में केंद्रीय यात्राएं एवं जिला स्तर पर होने वाली यात्राओं के प्रारूप और उनके उद्देश्य को समझाया और इस कार्यक्रम को अच्छी तरह से संचालित करने हेतु तहसील स्तर पर विचार गोष्ठियां कर व्यवस्थित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
आठ ही तहसीलों के समन्वयक, क्षेत्र के सभी शक्तिपीठों, प्रज्ञापीठों के सभी सक्रिय कार्यकर्तागण, युवा संगठन के कार्यकर्तागण आदि सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की। सबके सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का बहुत ही उत्साह और नवीन संकल्पों के साथ समापन हुआ।