भानपुरामंदसौर जिला

संविधान निर्माता डॉअंबेडकर के जन्म दिवस पर मप्र जन अभियान परिषद द्वारा समानता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया 

*********”””””””””””””***************””””””””””””**********

भानपुरा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भानपुरा ब्लॉक के सभी नवांकुर संगठन सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थी गण उनके परामर्शदाता का एवं भानपुरा विकासखंड की समस्त ग्रामों की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी गण तथा नगर के समाजसेवी गणमान्य महानुभाव के साथ आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस पर समानता दिवस के रूप में विधायक श्री देवी लाल धाकड़ की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि बीआरसी पूर्व समन्वयक श्री मांगीलाल जादम श्री अजय तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आनंद जैन के अतिथि में तथा ब्लॉक समन्वयक श्री नारायण सिंह निनामा के उपस्थिती में आयोजित किया गया।

अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती एवं डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात स्वागत भाषण में नारायण निनामा द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से किए जाने वाले कार्यों केसंबंध में जानकारी दी ।

उसके पश्चात अपने अध्यक्षीय भाषण मे विधायक श्री धाकड़ द्वारा बताया गया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता का अधिकार मिले विशेष करके दलित वर्ग जो कि हमारे भाई हैं उनमें कहीं तक भेदभाव नहीं हो यही उद्देश्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रखते हुए संविधान का निर्माण किया गया है उसी संविधान के अनुच्छेद के तहत हम सभी उसका पालन कर रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है प्रत्येक व्यक्ति वहां स्वयंसेवक होता है संगठन के उच्च श्रेणी के पदाधिकारी भी हम आपस में एक दूसरे के साथ भोजन ग्रहण करते हैं मुगल काल के समय की मानसिकता के कारण जो भेदभाव की गलत परंपरा चली थी हम आज उसको पूर्ण रूप से समाप्त करने पर लगे हुए हैं हमारे संविधान में कहीं भी इस भेदभाव का उल्लेख नहीं है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन दलितों के उद्धार में और देश में आमूलचूल परिवर्तन में खफा दिया है।

मुख्य अतिथि श्री  मांगीलाल जादम द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बचपन मे अंग्रेजों के समय प्रताड़ना संबंधी प्रेरक प्रसंग के रूप में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया जिसमें अंग्रेजी शासन द्वारा किस प्रकार से दलित वर्ग पर अत्याचार किए जाते थे उनके साथ भेदभाव किए जाते थे उसके बारे में उन्होंने जानकारी दी ।

अतिथि श्री अजय तिवारी आनंद जैन सभी ने अपना प्रेरणा प्राप्त उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से विधायक श्री धाकड़ द्वारा मांगीलाल जादम पूर्व बीआरसी एम शिक्षा मित्र का शाल व श्रीफल से सम्मान किया ।

आयोजन  में नवांकुर संगठन कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति के अरुण भाना अर्पण सेवा समिति के राजेश बैरागी ग्राम उत्थान जन कल्याण समिति श्रीनगर के रामप्रसाद मीणा कर्मभूमि सेवा समिति के रामदयाल मीणा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कवला के नितेश चौहान सभी नवांकुर संगठनों के क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक गांव की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के पदाधिकारी गण भानपुरा क्षेत्र में लगभग 110 समितियां हैं उन सब के प्रतिनिधि और जन अभियान परिषद द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के परामर्शदाता गण श्री अनिल बागड़ी शिवाजी बंबोरिया लोकेश जांगड़े जगदीश मिश्रा एवं ललित प्रजापति बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी नगर के  गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अरुण भाना द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन राजेश बैरागी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}