अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न

जिले भर के करीब 300 सैनिक परिवार सहित सम्मिलित हुए
मंदसौर । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर सैनिक परिवार का दीपावली मिलन समारोह धर्मराजेश्वर शामगढ़ में हुआ। मिलन समारोह में लगभग 300 सैनिक परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी सैनिक एवं पूर्व सैनिक इस मिलन समारोह में एक ड्रेस कोड कैप में दिखे।
कार्यक्रम की शुरुआत 26/ 11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों की याद में अनुष्का राठौर द्वारा शहीदों की शहादत में गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अतिथियों द्वारा भारत माता को दीप प्रज्वलित हुआ पुष्प चढ़ा कर पूजा आराधना की। शामगढ़ तहसील प्रभारी राजेश खारोल ने अतिथियों को मंचासिन करवाया । मुख्य अतिथि शहीद परिवार एवं संगठन के संरक्षक रहे।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर द्वारा दिया गया।संगठन संरक्षक रतनसिंह शक्तावत ने संगठन को मजबूती के लिए और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के कुरुक्षेत्र में हुए 24वें वार्षिकसम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को संगठन शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिले में पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित निशुल्क फिजिकल अकेडमी संचालित करने वाले पूर्व सैनिकों एवं सभी तहसील प्रभारी का सम्मान किया शहीद परिवारों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं को नींबू रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी करवाई गई प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संयुक्त संचालन अर्चना खटवड, मिकी चौधरी व भानपुर तहसील सहप्रभारी विजय कछावा ने किया। आभार भानपुरा तहसील प्रभारी दिलीप धनगर ने माना। सभी के सामूहिक सहभोज के साथ आयोजन का समापन हुआ तत्पश्चात सभी ने मंदिर परिसर एवं बौद्ध गुफाओं का भ्रमण किया।