नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 नवंबर 2023

////////////////////////

सैनिक कल्‍याण के प्रति जिले में सहयोग का वातावरण निर्मित करें – श्री जैन
सैनिक कल्‍याण कार्यो के लिये स्‍वेच्छिक रूप अधिकाधिक राशि संग्रहित हो
कलेक्‍टर ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारियों की बैठक ली – दिये निर्देश

नीमच 25 नवंबर 2023, जिले में सैनिकों के कल्‍याण के लिये आमजनों में वातावरणनिर्मित हो लोग देश की अखण्‍डता, एकता एवं सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीरजवानों के त्‍याग एवं बलिदान को महसूस करें और सैनिकों एवं उनके आश्रितों केकल्‍याण के कार्यो के लिये स्‍वेच्छिक रूप से आर्थिक सहयोग के लिये आगे आये, यहबात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस की पूर्वतैयारियों के संबंध में कलेक्‍टोरेट में सभी जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधितकरते हुये कही।
कलेक्‍टर ने कहा कि, सभी अधिकारी सैनिकों के कल्‍याण के लिये अपना एकदिन का वेतन सहयोग के रूप में जमा करवायें और अपने अधिनस्‍थ कर्मचारियों कोभी सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक की सहयोग राशि जमा करवाने के लियेप्रेरित करें । कलेक्‍टर ने कहा कि, यह अभियान पूर्णत: स्‍वेच्छिक है और प्रयास यह हैकि, जिले के नागरिक इस अभियान से जुडे औरसैनिकों के कल्‍याण के लिये आर्थिकसहयोग के लिये आगे आये । सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के दिन सभी जिलाअधिकारी निर्धारित रूट पर शहर में बाजार का भ्रमण कर सैनिक कल्‍याण के लियेसहयोग राशि दानदाताओं से संग्रहि‍त करेंगे । कलेक्‍टर ने संबंधित एसडीएम को भीअपने उपखण्‍ड स्‍तर पर स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं और सामाजिक संगठनों की बैठक करउन्‍हे आर्थ‍िक सहयोग के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये । उल्‍लेखनीय है कि, जिलेमें सशस्त्र सेना झण्‍डा दिवस पर इस वर्ष 50 लाख से अधिक सहयोग राशि सभी केसहयोग के एकत्रित कर सैनिक कल्‍याण कार्यालय के खातें में जमा करवाने कालक्ष्‍य तय किया गया है। कलेक्‍टर ने विश्‍वास जताया कि, सभी के सहयोग से नीमच जिला यह लक्ष्‍य हासिल कर प्रदेश एवं देश का अग्रणी जिला बनेगा ।

================

कलेक्टर श्री जैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया मतगणना केंद्र  एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण
मतगणना केन्‍द्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का लिया जायजा
नीमच 25 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीदिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद ने शनिवार कोविधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिएस्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच केपरिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों के साथनिरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।कलेक्टर ने सीसीटीवीके माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर  की, की जा रही निगरानी एवं सुरक्षाव्यवस्था कार्य का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देशभी दिए। कलेक्‍टर ने राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ सीसीटीव्‍हीनिगरानी एवं रिकार्डिंग कक्ष का अवलोकन कर कंट्रोल रूम के माध्‍यमसे स्‍ट्रांग रूम कक्षों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं निगरानी कार्य काअवलोकन किया। राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों ने मतगणना केन्‍द्र,स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं निगरानी की पारदर्शी व्‍यवस्‍थाको संतोषजनक बताया ।
इस मौके पर श्री ब्रजेश मित्‍तल, श्री कृष्‍णा शर्मा सहितएसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, श्री राजकुमार हलदर, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, श्री यशपाल मुजाल्‍दा, श्री संजय मालवीय एवं अन्यअधिकारी उपस्थित थे।

=========================

धार्मिकःः जैन दिवाकर जयंती उत्सवः जैन दिवाकर चालीसा पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आज,
चौथमल जी महाराज साहब पूरे दे-रु39या में -शाकाहार और जीव दया के परिचायक थे – प्रवर्तकश्री विजयमुनिजी म. सा.,
नीमच 25 नवम्बर 2023 (केबीसी न्युज) चौथमल जी महाराज साहब -शाकाहार और जीव दया के परिचायक थे।चौथमल जी महाराज साहब ने झोपड़ी से लेकर महल तकलोगों को प्रेरणा देकर अहिंसा से जोड़ा और जीव दया का भाव फैलाया।उन्होंने अनेकों राजाओं को शाकाहार से जोड़कर संसार को एक अनूठी प्रेरणा प्रदान की थी। आधुनिक युग में वैज्ञानिक भी -शाकाहार में विश्वास कर रहे हैं।यह बात जैनाचार्याों पहले चौथमल जी महाराज ने सभी देशवासियों को बताई थी जो आज के आधुनिक युग में सही साबित हो रही है।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. नेकही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में नीमचसिटी स्थित श्री वर्धमान जैन दिवाकर भवन पर दिवाकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे।
शनिवार को प्रवर्तक विजय मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में नीमच सिटी स्थितदिवाकर भवन में गुरु जैन दिवाकर गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज साहब की जयंतीसम्मान समारोह आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रवर्तक मुनि श्री ने कहा कि समाज में सुधार के लिए महंगे और खर्चीली आयोजनों पर नियंत्रण होना चाहिए ताकि समाज में समानता रहे ।वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में न्यूनतम 11 वस्तुएं निर्माणकरना चाहिए ताकि लोग झूठा नहीं छोड़े। बिगाड़ा नहीं हो। युवा वर्ग में धर्म संस्कार की दिक्षा प्रदान करनी होगी तभी धर्म संस्कृति के साथ समाज की रक्षा हो सकेगी।उप प्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि दीक्षा लेने वाला मृत्यु से कभी नहीं डरता है। चौथमल जी महाराज साहब जहां-जहां जाते थे वहां लोगों का मेला लग जाता था। चौथमल जी महाराज साहब ने जीव हिंसा, मदिरा पान,मांसाहार नहीं करने का संकल्प दिलाकर पूरे देश में क्रांतिकारी परिवर्तन काशंखनाद किया था।
साध्वी डॉक्टर विजया सुमन श्री जी महाराज साहब ने कहा कि चौथमल जी महाराज साहब, कस्तूरचंद जी महाराज साहब ,मोहन मुनि जी महाराज साहब का जीवन जीव दया का परिचायक रहा है।जियो और जीने दो का संदेश उन्होंने पूरे संसार को दिया था जो आज भी आदर्श प्रेरणादाई प्रसंग है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि महान संतों ने हमेश देश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जियो और जीने दो का संदेश दिया है।धर्म न्याय के मार्ग पर चलने की दिक्षा प्रदान की है दीन दुखियों की सेवा का संदे-रु39या दिया है।गुरुओं के मार्गदर्शन में ही भारत विश्व शिखर की ओर आगे ब-सजय़ रहा है। इस अवसर पर श्रीमती रानी राणा, माया कांठेड़,आषा सांभर, भंवरलाल देश लहरा, विजय बाफना,अभय जी सुराणा जावरा ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में अभय श्रीमाल रिंगनोद, सचिन श्रीमाल पुणे ,मनीष भटेवरा निम्बोदकांतिलाल पुणे,अभय सुराणा जावरा ,राजेंद्र जी तरावत कोयंबटूर, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस अवसर पर श्निवार सुबह जैन दिवाकर चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं गायों को हरे चारा वितरण का आयोजन किया गया इसमें सभी समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया तथा आभार श्री संघ अध्यक्ष उमराव सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया।

===============================

देशी शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 25000रू अर्थदण्ड

नीमच। सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा 7 पेटी अवैध रूप से देशी मसाला शराब की तस्करी करने वाले आरोपी शंकर पिता रामनिवास लोहार, 22 वर्ष, निवासी सरदार नगर, थाना बनेड़ा, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत दोषी पाते हुए 02 वर्ष के सश्रमे कारावास एवं 25000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना जीरन में पदस्थ उपनिरीक्षक आर. के. व्यास को मुखबिर सूचना मिली की मंदसौर की तरफ से दो व्यक्ति सिल्वर कलर की इंडिका कार में अवैध देशी मसाला शराब की तस्करी करते हुए उसे भीलवाड़ा (राजस्थान) की तरफ ले जाने वाले हैं। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस फौर्स सहित ग्राम चल्दू स्थित पुलिया के पास घेराबंदी की गई, फिर मंदसौर की तरफ से मुखबिर द्वारा बताये गये नंबर की कार आते हुए दिखाई दी, जिसे रोककर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों का नाम पूछने पर एक ने अपना नाम शंकर लोहार व दूसरे ने कमलेश गोस्वामी बताया। कार की तलाशी लिये जाने पर उसमें 7 पेटिया रखी हुई थी, जिसमें प्रत्येक पेटी में 750-750 एमएल की 12-12 देशी मसाला शराब बोतले थी, इस प्रकार कुल 84 बोतले थी। दोनों व्यक्तियों के पास शराब परिवहन का लाईसेंस व परमिट नहीं होने से अवैध देशी मसाला शराब को जप्त किया गया व दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पुलिस थाना जीरन में अपराध क्रमांक 148/13 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करते हुवे, विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान एक आरोपी कमलेश गोस्वामी के फरार हो जाने से आरोपी शंकर लोहार के संबंध में विचारण उपरांत यह निर्णय पारित किया गया।

अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान जप्तीकर्ता अधिकारी, विवेचक व फोर्स के सदस्यों सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीयों के बयान कराकर आरोपी के द्वारा 50 बल्क लीटर से अधिक मात्रा में अवैध देशी मसाला शराब की तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा की गई।

======================

अवैध देशी कट्टा कब्जे में रखने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। डॉ. श्रीमती रेखा मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा अवैध रूप से 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी भंवरलाल उर्फ गुड्डा पिता हरिसिंह बंजारा, उम्र-38 वर्ष, निवासी-ग्राम खेर मगरी, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को धारा 25(1-बी) आयुध अधिनियम, 1959 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.03.2016 को पुलिस थाना जीरन में पदस्थ उपनिरीक्षक जे. एस. डामोर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर रायनखेड़ा फंटे पर स्थित बालाजी के मंदिर के पीछे से आरोपी द्वारा उसके कब्जे में रखे 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस को जप्त किया, जिसका उसके पास कोई वैध लाईसेंस नहीं था। आरोपी को गिरफ्तार कर जीरन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान जप्तीकर्ता अधिकारी सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए उसको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल द्वारा की गई।

========================
चौथमल जी महाराज साहब जैन दिवाकर चालीसा पाठ आज
जैन दिवाकर महिला मंडल नीमच छावनी की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा,सचिव सीमा
चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेखा चंडालिया ने बताया कि गुरु चौथमल जी महाराज साहब जैन दिवाकर के 146 वें जयंती महोत्सव के पावन उपलक्ष्य एवं कार्यक्रम की श्रृंखला में श्निवार 25 नवंबर को शासकीय अस्पताल में प्रातः 9ः बजे फल फ्रूट बिस्किट एवं गायों का हरा चारा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार 26 नवंबर को सुबह 9 बजे जैन दिवाकर का चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा।चौथमल जी महाराज साहब जैन दिवाकर के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिका की प्रस्तुती हे विशेष धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो भाग्यशाली विजेताओं के ड्रॉ खोलकर सम्मानित किया जाएगा। ड्रॉ के धर्म लाभार्थी श्रीमती संगीता राजेंद्र जारोली तथा मंजू सावर लाल कांठेड़ परिवार थे। दोपहर 1 बजे बच्चों की धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 11 वर्ष से ऊपर आयू की आयोजित की जाएगी। हॉस्पिटल में फल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।27 नवंबर को सुबह 9 बजे लोकाशाह जयंती एवं विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन विजय बाफना ने किया ।

==========================
नालंदा विश्वविद्यालय ने पूरे विश्व ज्ञान के संस्कार का मार्गदर्शन प्रदान किया था-आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी
नीमच 25 नवम्बर 2023 (केबीसीन्युज) नालंदा विश्वविद्यालय के अनुभवी गुरुजनों द्वारा पूरे विश्व के विद्यार्थियों को संस्कार युक्त ज्ञान प्रदान किया गया था जो आज भी आदर्श प्रेरणादाई प्रसंग है।नालंदा के तत्कालीन राजा द्वारा जैन समाज के साधु-ंउचयसंतों श्रावक श्राविकाओं का राजा के दरबार में सीधे प्रवे-रु39या कासम्मान मिलता था।यह यह सम्मान पुण्य कर्मों के कारण मिलता था। उस समय भी जैन समाज जीव दया अहिंसा जीओ और जीने दो के मार्ग पर चलता था इसीलिए पूरे विश्व में इनको सम्मान मिलता था।यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के -िरु39या-ुनवजयय रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में जाजू बिलिं्डग के समीप पुस्तक बाजार स्थित नुतन जैनआराधना भवनघ् में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में जीव दया का संकल्प लेना चाहिए ।यदि भूल वस किसी जीव की हत्या हो जाए तो क्षमा मांग कर प्रायश्चित करना चाहिए। कभी किसी से पाप कर्म काम हो जाता है।प्राचीन काल में राजा महाराजा के युग में पो-ुनवजयाध व्रत करने के लिए अलग से कक्ष स्थापित होते थे।दीक्षा संयम जीवन बिना आत्म कल्याण नहीं होता है।व्यक्ति यदि दीक्षा नहीं ग्रहण कर सके तो कोई बात नहीं ,12 व्रत व पौ-ुनवजयाध वृत धारी बनकर संयम जीवन का पालन कर सकते हैं।श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की -िरु39या-ुनवजयया श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला। समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उपवास, एकासना, बियासना, आयम्बिल, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है।
=============================
दिवाकर जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आज,
नीमच 25 नवंबर 2023 (केबीसी न्यूज़)। जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब अभिजीत मुनि महाराज साहब अरिहंत मुनि जी महाराज साहब साध्वी डॉक्टर विजया श्री जी महाराज साहब के सानिध्य एवं श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी जैन नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन पर दिवाकर जयंती के उपलक्ष्य में रोगियों को स्वस्थ करने तथा घायलों की प्राणों की रक्षा के उद्देश्य से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल नीमच के अध्यक्ष संजय डांगी, उपाध्यक्ष रविंद्र वीरवाल जैन ,सचिव विनय जैन कोषाध्यक्ष प्रशांत बाफना, सह सचिव नीतेश मोगरा ने बताया कि 26 नवंबर रविवार सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, समाज सेवी, संतो-ुनवजया चोपड़ा, डॉक्टर एलबीएस चौधरी, डॉक्टर बी. एल. बोरीवाल,वर्धमान स्थानक श्रावक संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम, सागरमल सहलोत ,चातुर्मास समिति संयोजक बलवंतसिंह मेहता, मनोहरलाल शंभू बम,पूरणमल कोठारी, महेंद्र कुमार बम, भंवरलाल देश लहरा, निर्मल कुमार पितलिया, सहित अतिथि उपस्थित रहेंगे। गुरु चौथमल जी महाराज साहब जैन दिवाकर के 146वें जयंती के पावन उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
==========================
रोगियों को फल व गायों को हरी घास का वितरण किया
नीमच 25 नवंबर 2023 (केबीसी न्यूज़)। परम पूज्य गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज साहब की 146वीं जन्म जयंती के अवसर पर 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सातवें दिन शासकीय अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में बिस्किट एवं फल वितरण जैन दिवाकर विचार मंच की ओर से किए गए । राष्यट्रीय उपाध्यक्ष रानी राणा, अध्यक्ष मंजू काठेड़, सचिव प्रियंका पितलिया, कोषाध्यक्ष माया वीरवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जतन गोटा ,आषा सांभर एवं पुष्पा चौधरी सर्च सचिव रेखा चौधरी नीलम वीरवाल,लता चौहान आदि कई महिलाएं उपस्थित थी, 19 नवम्बर से लेकर निरंतर कार्यक्रम जैन दिवाकर भवन पर चल रहे हैं और एक गुरुदेव पर आधारित सुंदर नाटिका एवं दोपहर 2 बजे छोटे एवं बड़े बच्चों की अलग-अलग प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस एवं निबंध प्रतियोगिता जैन दिवाकर भवन पर रखी गई है सभी कार्यक्रम के लाभार्थी जैन दिवाकर महिला मंडल है सभी कार्यक्रम पूज्य प्रवर्तक रमेश विजय मुनि जी महाराजसाहब चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब अभिजीत मुनि जी महाराज साहब अरिहंतमुनि जीमहाराज साहब साध्वी विजय श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में संपन्न हो रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}