कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
पेंशनर महासंघ की दलौदा क्षेत्रीय इकाई का पुनर्गठन सम्पन्न

///////////////////////////////
प्रदेश सरकार द्वारा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता हेतु पेंशनरों के लिये चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मांगने से पेंशनरों में आक्रोश-नन्दकिशोर राठौर
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर नगर की दलौदा क्षेत्रीय इकाई का पुनर्गठन जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, डे केअर सेंटर समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेन्द्र पोरवाल एवं पुनर्गठन समिति सदस्य कोमल वाणवार के आतिथ्य में हुआ।
जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने कहा कि पुर्नगठन में नये साथियों को काम एवं पुरानों को आराम मिलता है किन्तु संघर्ष तो सतत चलता रही रहता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार को निर्वाचन आयोग से 4 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान करने की सहमति मिली है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने नियमित कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने हेतु अनुमति मांगी है जो शिघ्र ही मिलने की संभावना है। परन्तु यहां प्रदेश सरकार का पेंशनरों के लिये 4 प्रतिशत राहत देने की न तो अनुमति चाही गई और न ही छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा। पेंशनरों को वही रटारटाया जवाब मिल सकता है कि छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखेंगे। यहां एक बात समझ में नहीं आती है कि धारा 49 (6) म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ दोनेां प्रदेेश के पेंशनरों के लिये है या सिर्फ मध्यप्रदेश के पेंशनरों के लिये है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चुनाव आयोग की अनुमति का जो पत्र लिखा उसमें कर्मचारी एंव पेंशनरों दोनों के नामों का उल्लेख है तो उन्हें अनुमति भी दोनों को डी.आर. देने की मिली है। प्रदेश सरकार के इस रवैये से पेंशनरों में आक्रोश है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री चन्द्रे ने कहा कि त्रैवार्षिक पुनर्गठन संगठन का नियत कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत जिला, तहसील, नगर एवं क्षेत्रीय इकाइयों का पुनर्गठन किया जाता है। इसमें कुओं में जिस प्रकार बरसात में नये पानी की आवक से जल शुद्ध हो जाता है उसी प्रकार नये सदस्यों के पद दायित्व लेने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री चन्द्रे ने कहा कि त्रैवार्षिक पुनर्गठन संगठन का नियत कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत जिला, तहसील, नगर एवं क्षेत्रीय इकाइयों का पुनर्गठन किया जाता है। इसमें कुओं में जिस प्रकार बरसात में नये पानी की आवक से जल शुद्ध हो जाता है उसी प्रकार नये सदस्यों के पद दायित्व लेने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
डॉ. पुराणिक ने कहा कि दलौदा तहसील स्तर पर डे केअर सेंटर खोला जा सकता है। अतः इसकी मांग तहसीलदार दलौदा को देवे तथा भवन की मांग करे।
दलौदा क्षेत्रीय इकाई का पुनर्गठन खेड़ापति हनुमान परिसर में सर्वानुमति से हुआ। जिसमें अध्यक्ष निर्भयराम मकवाना, सचिव जगदीश राव, सहसचिव सुरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष बापूलाल पाटीदार, संगठन सचिव चुन्नीलाल रायकवार तथा सदस्य शाभाराम सोनीगरा, अम्बालाल पाटीदार, भगतलाल डिंडोरिया, नागूलाल बड़गोत, बंशीलाल व्यास एवं संरक्षक नाथूसिंह सौलंकी, मांगीलाल गौड़, वरदीचंद परमार को मनोनीत किया।
अतिथियों का स्वागत वजेराम चरेड़िया, माखनलाल बैरागी, रामकृपालसिंह सिसौदिया, किशोरकुमार जैन एवं सभी वरिष्ठजनों ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं प्रेरणा गीत से हुई।
दलौदा क्षेत्रीय इकाई का पुनर्गठन खेड़ापति हनुमान परिसर में सर्वानुमति से हुआ। जिसमें अध्यक्ष निर्भयराम मकवाना, सचिव जगदीश राव, सहसचिव सुरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष बापूलाल पाटीदार, संगठन सचिव चुन्नीलाल रायकवार तथा सदस्य शाभाराम सोनीगरा, अम्बालाल पाटीदार, भगतलाल डिंडोरिया, नागूलाल बड़गोत, बंशीलाल व्यास एवं संरक्षक नाथूसिंह सौलंकी, मांगीलाल गौड़, वरदीचंद परमार को मनोनीत किया।
अतिथियों का स्वागत वजेराम चरेड़िया, माखनलाल बैरागी, रामकृपालसिंह सिसौदिया, किशोरकुमार जैन एवं सभी वरिष्ठजनों ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं प्रेरणा गीत से हुई।