उत्तराखण्ड टनल में फंसे 41 मजदूरों की सकुषल वापसी के लिए षिवघाट पर किया अभिषेक व पूजन

/////////////////////
नीमच। उत्तराखंड के उत्तर काशी में फंसे 41 मजदूरो की सकुशल वापसी के लिए आज प्रदोष के दिन शिवघाट मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। इस विशेष पूजा में आषुतोष भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया गया। जाप भी किए गए तथा भगवान भोलेनाथ से पूजन के द्वारा यह प्रार्थना की गई कि उत्तराखंड के उत्तर काशी में पिछले 12 दिन से जो 41 मजदूर टनल में फंसे हुए है, जिनको निकालने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की एजेंसियां दिन रात प्रयास कर रही है लेकिन कोई न कोई रूकावट आ रही है जिसे दृष्टिगत रखते हुए 24 नवंबर शुक्रवार प्रदोष के दिन नीमच के प्राचीन शिवघाट महादेव मंदिर में उन 41 मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए नीमच के विद्वान पंडितो पं.जयप्रकाश शास्त्री, पं. प्रेमप्रकाश गौड, पं.घनश्याम व्यास (शास्त्री), पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.अभिनव शर्मा द्वारा भोलेनाथ जी का पूजन अभिषेक किया गया।