पालड़ी में टंकी निर्माण के दौरान ढहने से 3 मजदूर घायल , घटिया निर्माण कार्य वाले ठेकेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए

मंदसौर। अफजलपुर थाना क्षेत्र एवं जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम पालड़ी में जल जीवन मिशन की टँकी का निर्माण चल रहा था 3 लोग घायल मंदसौर रेफर किया गया।
पानी कि टंकी निर्माण होते होते ही ढह जाने से बहुत बड़े तौर पर भ्रष्टाचार किए जाने कि आशंका जताई जा रही है।टंकी निर्माण ऐसे घटिया निर्माण से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन टंकी निर्माण के दौरान गनीमत रही कि मजदूर केवल घायल हुए ऐसे घटिया निर्माण से बड़ा हादसा हो सकता था जांच का ही विषय नहीं जैसे तैसे घटिया सामग्री से निर्माण कार्य होने के बाद यदि टंकी ढह जाए तो और घटना का अंदेशा रहें तो जिम्मेदार कौन है। ऐसे ठेकेदार अधिकारी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।यह जनता कि जान जोखिम और जनता कि अमानत को खमानत करने का मामला है।
ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि इंजीनियर एवं ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रहीं हैं? बाल बाल बच्चे मजदूर, लोगों का मानना है कि जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी की टंकी शुभारंभ से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.? बड़ा हादसा गठित हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता.? गनीमत रही है कि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। प्रशासन को ऐसे गैर लापरवाह जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करना चाहिएं। जहां आगे भी गरीब मजदूर वर्ग एवं लोगों के साथ में कोई जनहानी ना हो..!