
=======================
कोटा। रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर मंडल के स्टेशनों एवं ट्रेनों में लगातार अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्यवाई कर रहे है। इसी क्रम में 22 नवम्बर की शाम गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस में कोटा पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार एवं आरक्षक हरेन्द्र सिंह तथा मंडल टीम के सहायक उपनिरीक्षक कमरेश मीणा एवं आरक्षक राय सिंह के द्वारा चैकिग के दौरान दो संदिग्ध यात्री के बैग से विभिन्न ब्रांड की कुल 21.780 लीटर 102 शराब की बोतले जप्त की गई जिसकी बाजार में कुल कीमत 12,756 रूपए है। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के पटना जिले है जिनका नाम राहुल कुमार एवं विकाश कुमार है। उक्त दोनों आरोपियों को शराब सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग कोटा को सुपुर्द किया गया।