मंदसौरमध्यप्रदेश

पवित्र शंखोद्वार तीर्थ मेला हुआ प्रारंभ,एएसपी हेमलता कुरील ने व्यवस्था का किया निरक्षण

//////////////////////////////

 

27 नवंबर को होगा समापन

हुकुमचंद रत्नावत

गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मौलाखेडी बुजुर्ग के अधीन पवित्र शंखोद्वार मेला आज से प्रारंभ हुआ। यहां पर करीब एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु जनों के आने की संभावना है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यहां पर आकर पितृ तर्पण करने से मृत आत्माओं को शांति मिलती है। यहां पर लोग एक रात्रि विश्राम करते हैं, नदी में डुबकी लगाते हैं। तर्पण भी करते हैं, एवं भेरुजी महाराज की पूजा की जाती है। अबकी बार पूर्णिमा के दिन सोमवार भी आ रहा है, श्रद्धालुओं को सोमवती पूर्णिमा स्नान का भी लाभ मिलेगा। इस विषय में सरपंच प्रतिनिधि बालूसिंह तंवर ने बताया की शंखोद्वार मेला ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इसमें वर्तमान में ज़ारी आचार संहिता के मद्दे नजर प्रशासन से विधिवत स्वीकृति प्राप्त कर ली है। तथा सभी प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय की बीते दो वर्षों में गरोठ प्रशासन के द्वारा यह मेला आयोजित किया गया था, जिसका दर्शनार्थी एवं आसपास के ग्रामीण जनों ने भी प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया था। अबकी बार ग्राम पंचायत इस मेले का आयोजन कर रही है । ग्राम पंचायत के द्वारा भी यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं नहाने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत द्वारा यहां पर शौचालय की व्यवस्था भी की गई है।

वही गरोठ क्षेत्र के शंखोंद्वार मेले का आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजाराम धाकड़,गरोठ थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने पार्किंग व्यवस्था का निरक्षण किया। 22 नवम्बर से 05 दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है।मेले में मंदसौर,सहित नीमच,रतलाम,शाजापुर, आगर मालवा,देवास,धार,उज्जैन, इंदौर,सहित राजस्थान,महाराष्ट्र से श्रद्धालु पहुँचेगे।

दुर दराज से आते हैं लोग

शंखोदार मेले में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं बोध गया (बिहार) तक से इस पवित्र तीर्थ में स्नान करने के लिए आते हैं.

इनका कहना

मेला ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया जा रहा है, प्रशासन का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की अ-सुविधा न हो।

रविंद्र परमार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}