धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

पोरवाल समाज द्वारा सुख समृद्धि कि कामना के साथ श्रीनाथ जी को लगाया छप्पन भोग

//////////////////////////////////////////

एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देकर मनाया दीपावली मिलन व अन्नकूट महोत्सव

सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा भव्य दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन पोरवाल मांगलिक भवन में संपन्न हुआ।समारोह के प्रारंभ में पोरवाल महिला मंडल द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया तत्पश्चात समाज के सभी जनों द्वारा भगवान श्रीनाथ जी को छप्पन भोग लगाकर महा आरती कर सभी के सुख समृद्धि कि कामना कि गई। समारोह में महिला पुरुष युवक युवतियों एवं बच्चों सभी ने एक दुसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा वरिष्ठ जनों से नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी ने सामुहिक महा प्रसादी का आंनद लिया।

समारोह में संरक्षक श्री दिनेश सेठिया, डॉ गोवर्धनलाल दानगढ़ अध्यक्ष श्री मुकेश कारा राधेश्याम घाटिया गोविंद घाटिया कैलाश घाटिया काका प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया, निर्मल फरकिया युवा संगठन अध्यक्ष अश्विन फरकिया, पवन कुमार वेद गोपाल घाटिया तुलसी, विजय कुमार वेद राजेश घाटिया कपील घाटिया, घनश्याम कामरिया जगदीश रतनावत, शैलेंद्र मांदलिया अरुण गुप्ता,सुरेश गुप्ता महेश गुप्ता राजकुमार पोरवाल, दिलीप काला,प्रदीप घाटिया, कैलाश पोरवाल अशोक गुप्ता जगदीश मेहता रमेश चंद्र मेहता, अशोक फरकिया, राजेश धनोतिया, बगदीराम उदिया डॉ राजमल सेठिया,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती साधना मेहता समाज के वरिष्ठ केवी सेठिया अधिवक्ता मांगीलाल डपकरा बंशीलाल फरकिया किशोरी लाल घाटिया भगवती लाल कारा रमेश चंद्र डपकरा, तहसीलदार देवेन्द्र दानगढ़, आईटीआई प्राचार्य रोहित मांदलिया महिला मंडल युवा संगठन तथा समाज के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है साथ ही दारिद्रय का नाश होकर मनुष्य जीवनपर्यंत सुखी और समृद्ध रहता है। ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन कोई मनुष्य दुखी रहता है तो वह वर्षभर दुखी ही रहेगा। इसलिए हर मनुष्य को इस दिन प्रसन्न रहकर भगवान श्रीकृष्‍ण के प्रिय अन्नकूट उत्सव को भक्तिपूर्वक तथा आनंदपूर्वक मनाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
16:07