अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम पुलिस व्दारा फरार मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी का फ्राड के आरोपी को किया गिरफ्तार

/////////////////////////////////////

 2018 से फरार थे आरोपी, पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था 10,000 का ईनाम

रतलाम- वर्ष 2018 मे आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव व मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन के विरुद्ध आवेदक तुषार परदीश पिता रमेश परदेशी नि.मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी कसारा बाजार रतलाम ने एक शिकायती आवेदन दिया था कि आरोपी मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कसारा बाजार रतलाम मे पदस्थ होकर ग्राहको के लोन के रुपये जमा नही करने तथा फर्जी खाते ग्राहको के नाम से खोलकर लोन के रुपये निकालना एवं ग्राहको के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाना, दस्तावेजो की कुटरचना आदि धोखाधडी कर गबन किया है। जो आवेदन जांच पर से अनावेदकगणो को विरुद्ध थाने पर अपराध क्रमांक 481/2018 धारा 120बी,420,406,409,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपीगणो की काफी तलाश की गयी । विवेचना के दौरान आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन को पुर्व मे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव फरार चल रहा था जो अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा इधर उधर भाग रहा था जिसकी गिरफ्तारी नही हो पा रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर गिरफ्तारी के प्रयास किय़े जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षकश्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवम् नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतराशि एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना माणकचौक एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन थाना प्रभारी माणकचौक श्री मति प्रीति कटारे के नेतृत्व में किया गया। फरार 2018 से फरार चल रहे आरोपी राहुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा 10000 रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 2018 से फरार चल रहे आरोपी राहुल श्री वास्तव को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आऱोपी- 1. राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव उम्र 38 साल नि.ए/19 संचार नगर एक्टेंशन कनाडिया रोड इन्दौर

पुर्व मे गिरफ्तार आरोपी– 1 मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ उम्र—नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन

सरहानीय भूमिकाः- निरीक्षक प्रिति कटारे,उनि. प्रविण वास्कले,कार्य.प्रआर.373 नारायणसिह जादोन, कार्य.प्र.आर.416 दिलीप सिह रावत थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी उनि.अमित शर्मा, प्रआर 553 हिम्मतसिह गौड, आर. मयंक व्यास, प्रआर मनमोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}