
नीमच- पुलिस अधीक्षक अमित तौलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एंव इंचार्ज अनुविभागीय अधिकारी जावद वैशाली सिंह व थाना प्रभारी जावद निरीक्षक दीपक मण्डलोई के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी नयागॉव सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व मे नयागॉव पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप को जप्त किया।
नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखी दी, जो पुलिस की शख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का चालक ड्रायवर सीट का फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा। संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरा, खेत मे खड़ी फसल का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया, जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन बॉडी के अंदर 35 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 700 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मौके पर जप्त किया गया, बाद वापसी पर बिना नम्बर की पिकअप वाहन अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक, वाहन स्वामी, मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।
जप्त मश्रुकाः-700 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 7,00,000 रूएक बिना नम्बर की महिन्द्रा पिकअप कीमत 3,00,000 रू
उक्त कार्य सराहनीय नयागॉव पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।