धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा में मातृ शक्तियों ने अक्षया नवमी पर आंवला कि पुजा अर्चना व परिक्रमा लगाकर सुख समृद्धि की प्रार्थना की

/////////////////////////
सुवासरा।सुवासरा नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय इंदिरा गणपति चौराहा स्थित चिंता हरण रिद्धि सिद्धि के दाता सिध्दी विनायक गणेश मंदिर पर कल दिनांक 21 नवंबर वार मंगलवार को सुवासरा नगर की सर्वधर्म मातृ शक्तियों ने आंवला नवमी के पावन पर्व पर चिंता हरण गणेश मंदिर पर विधि विधान तरीके से सभी मातृ शक्तियों ने पूजा अर्चना की वही सुख समृद्धि की ईश्वर से प्रार्थना की गई वही सुवासरा नगर वह आसपास क्षेत्र में व्यापार व्यवसाय चले ऐसी मात्र शक्तियों के द्वारा गणपती जी से आशीर्वाद मांगा उक्त आशय की जानकारी चिंता हरण गणेश मंदिर के पंडित पुजारी राजेंद्र तिवारी ने दी।