मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 सितंबर 2025 रविवार

////////////////////////////////

सैलाना में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर आयोजित कर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया! इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के निर्देशानुसार  एवं सीबीएमओ डॉक्टर शैलेष डांगे के मार्गदर्शन में 513 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर सैलाना में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  मेडिकल कॉलेज से आए मेडिसिन विशेषज्ञ  ,शिशु रोग  विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विशेषज्ञ ,नाक गला कान के विशेषज्ञ,मस्तिष्क  रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नेत्र रोग के विशेषज्ञ आदि  ने रोगियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं दी । मुख्य अतिथि सैलाना जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल,मंडल अध्यक्ष श्री पंकज राठौर एवं मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना एवं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है l

किशोरी बालिकाओं में पोषण एवं एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना उच्च रक्तचाप,शुगर ,कैंसर, टीबी, कुष्ठ रोग,सिकल सेल,एड्स रोग,मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कर इस अभियान मे अन्य बीमारियों की जांच कर एवं गंभीर बीमारियों के लिए आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाई गई ।कार्यक्रम का  संचालन बी ई ई कैलाश यादव ने किया एवं मोहन परमार ने आभार व्यक्त किया l

===========

आयुर्वेदिक डिसपेंसरी ढिकवा द्वारा स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि प्रदान की गई

जिला आयुष अधिकारी डॉ दाताराम जयंत के मार्गदर्शन मे 18 सितंबर को आयुर्वेदिक डिसपेंसरी ढिकवा द्वारा मिडिल स्कूल ढिकवा में पोषण माह के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन कर बच्चों को पोषण के विभिन्न पहलुओं के बारे में तथा अपने आसपास और अपने घर में उपलब्ध वस्तुओं के सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य  लाभ के बारे में बताया गया। साथ  ही आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ जीवन शैली, विभिन्न प्रकार की घरेलू औषधियां और उनके लाभ के बारे में बताया गया । किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्यवर्धक जानकारी दी गई। शिविर में 29 बच्चों का  स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ स्निग्धा वत्स (एएमओ) सुनील पाठक  (कंपाउंडर), आत्माराम ( पीटीएस),आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के अध्यापक एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

===========

बेहतर सोच और मजबूत कनेक्टिविटी बनी आधार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि औद्योगिक निवेश का फायदा केवल उद्योगपतियों तक सीमित न रहकर किसानों, व्यापारियों और युवाओं तक पहुंचे। इसी सोच के चलते सरकार ने निवेशकों के लिए पारदर्शी नीति और सरल प्रक्रिया लागू की है। डॉ. यादव की दूरदृष्टि और स्पष्ट रणनीति का ही परिणाम है कि अब मध्यप्रदेश खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र देशभर के निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है। वहीं रतलाम का भौगोलिक स्थान इस प्रोजेक्ट को और मजबूत करता है। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे और रेलवे कॉरिडोर से सीधी कनेक्टिविटी होने से लॉजिस्टिक्स और परिवहन की लागत में कमी आएगी। निवेशकों के लिए यह क्षेत्र और भी आकर्षक बन रहा है।

============

औद्योगिक पार्क बनेगा विकास का इंजन

रतलाम का मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क 1400 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैला है। इसमें सड़क, पानी, बिजली और परिवहन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। रतलाम पहले से ही व्यापार का बड़ा केंद्र रहा है, लेकिन अब इसे औद्योगिक पहचान भी हासिल हो रही है और अब यह शहर अब तकनीक और हरित विकास का प्रतीक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में यह औद्योगिक पार्क हजारों करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा। इससे रतलाम न केवल प्रदेश बल्कि देश के औद्योगिक मानचित्र पर एक मजबूत स्थान हासिल करेगा।

========

रतलाम बनेगा ग्रीन एनर्जी हब, भीलवाड़ा एनर्जी की इंट्री, आया 1325 करोड़ का निवेश मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में आवंटित हुई 34 हेक्टेयर जमीन 500 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश का रतलाम जिला अब औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। राज्य सरकार ने भीलवाड़ा एनर्जी कंपनी को सोलर सेल बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए 34 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन आवंटित की है। यह फैक्ट्री रतलाम के मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित होगी। कंपनी 1325 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 510 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह कदम न केवल रतलाम को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाएगा बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र में विकास की नई लहर लाएगा। पर्यावरण को भी इस प्रोजेक्ट से फायदा होगा, क्योंकि सूरज की ऊर्जा से प्रदूषण घटेगा और हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

यह फैसला एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कंपनी के निवेश प्रस्ताव को देखते हुए लिया। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की गई। सरकार की मंशा है कि इस तरह के निवेश से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिले और स्थानीय स्तर पर नए अवसर पैदा हों। सौर ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और यह प्रोजेक्ट उस मांग को पूरा करने में मदद करेगा। इससे स्थानीय स्तर पर बिजली का उत्पादन और वितरण आसान होगा। किसानों को सोलर ऊर्जा से खेतों में पंप लगाने का फायदा मिलेगा। व्यापारियों को नए बाजार मिलेंगे और युवाओं को ट्रेनिंग व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रोजेक्ट से केवल 510 लोगों को सीधा काम तो  मिलेगा ही साथ ही  परिवहन, सामान सप्लाई, छोटे कारोबार और सेवा क्षेत्रों में हजारों अवसर खुलेंगे। आसपास के गांवों और कस्बों के युवाओं को इसका बड़ा लाभ होगा। छोटे-मोटे उद्योग जैसे कच्चा माल उपलब्ध कराना, पार्ट्स बनाना, मरम्मत और पैकेजिंग जैसे काम भी इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़े रहेंगे। स्थानीय लोगों में इस निवेश को लेकर काफी उत्साह है। उनका कहना है कि इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और जीवन स्तर बेहतर होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश की औद्योगिक छवि को नई पहचान देगा और मालवा-निमाड़ क्षेत्र को निवेश का हॉटस्पॉट बनाएगा।

===========

“नागरी लिपि के द्वारा ही राष्ट्रीय एकता संभव है।” डॉ अशोक भार्गव शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद उसकी मातृभाषा की  संपन्नता में निहित होती है। हमारी मातृभाषा में ही हमारी संस्कृति, सभ्यता, परंपरा, हर्ष, उल्लास और पीड़ा की वास्तविक अभिव्यक्ति संभव हो सकती है। मातृभाषा हमारी अस्मिता की पहचान होती है जिसमें हमारे राष्ट्र का सामूहिक स्वर मुखरित होता है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना की संवाहिका और राष्ट्र की आत्मा है।

उक्त उदगार पूर्व कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग अध्यक्ष, मध्य प्रदेश नागरी लिपि परिषद डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में हिंदी पखवाड़ा एवं नागरी लिपि परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में “राष्ट्रीय एकता में हिंदी और नागरी लिपि की उपादेयता “ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए।डॉ भार्गव ने कहा कि संवैधानिक कठिनाई के कारण हिंदी राष्ट्रभाषा के गौरव से वंचित है जबकि भारत के स्वाधीनता संग्राम में हिंदी का अवदान अद्वितीय है। हिंदी भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हिंदी ने संपर्क भाषा के रूप में उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम को जोड़ने में सेतु का काम किया है। आचार्य विनोबा भावे द्वारा स्थापित नागरी लिपि परिषद ने नागरी लिपि के प्रचार प्रसार के कार्य को वैश्विक स्तर तक प्रतिष्ठित किया है। देश की सभी भाषाओं और बोलियां को उनकी अपनी लिपियों के साथ-साथ नागरी लिपि में तथा देश की सभी भाषाओं की उत्कृष्ट रचनाओं को, देश की लिपि रहित बोलियों के साहित्य को नागरी लिपि में मुद्रित और प्रकाशित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। नागरी लिपि विश्व की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है जो अपनी सहजता, सरलता, सुंदरता, नमनीयता, सुगमता और बोधगम्यता के कारण विश्व लिपि बनने की क्षमता रखती है क्योंकि देवनागरी लिपि में जैसा लिखा जाता है वैसा ही पढ़ा जाता है और जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा जाता है।

डॉ भार्गव ने नागरी लिपि के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अन्य भाषाओं को देवनागरी लिपि में सीखने से परस्पर अविश्वास, अविचार और भ्रम की स्थिति दूर होगी । भाषाएं सांस्कृतिक  रूप से समृद्ध बनेंगी और भाषाओं को अखिल भारतीय स्तर पर व्यापार, पर्यटन ,रोजगार और बाजार की अनुकूल परिस्थितियां प्राप्त होंगी। 19वीं सदी फ्रेंच भाषा की सदी थी, 20वीं सदी अंग्रेजी भाषा की थी किंतु 21वीं सदी हिंदी की सदी है ।

कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री अशोक भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य वाय के मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मनोहर जैन, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन एवं आशा भार्गव का छात्राओं द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार तिलक किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ. सुनीता श्रीमाल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. माणिक डांगे, डॉ .सरोज खरे,डॉ.सुरेश चौहान,डॉ.बी.वर्षा ,डॉ.बामनीया,प्रो.मधु गुप्ता डॉ.अनिल जैन डॉ .सौरभ गुर्जर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत किया।

छात्राओं की ओर से छात्रा दीपिका कसेरा ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता भार्गव का महाविद्यालय की प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष ने शॉल श्रीफल से सम्मान किया।

हिंदी विभागाध्यक्ष सुनीता श्रीमाल ने अतिथि परिचय एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने कहा- “डॉ.भार्गव बारे में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है“। आप अपनी बैच के टॉपर रहे हैं तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है। अपने इसी महाविद्यालय से शासकीय सेवा प्रारंभ की थी। नागरी लिपि परिषद की स्थापना 1975 में हुई थी और 2025 में स्वर्ण जयंती वर्ष है, इसलिए हमने नागरी लिपि विषय चुना। शासकीय सेवा में रहते हुए विभिन्न पदों एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, अध्यक्ष नर्मदा घाटी प्राधिकरण आदि पदों पर कार्य किया। विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए आपको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आपको तीन नेशनल अवार्ड, नवाचार व निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आपको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया, लोकसभा निर्वाचन रीवा संभाग में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सर्वाधिक 94 प्रतिशत तक मतदान करवाने पर नेशनल अवार्ड आदि कई अन्य अवार्ड प्रदान किए गए हैं। आपने विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पी.एम. एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वाय.के. मिश्रा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, यदि हमें हिंदी का ज्ञान नहीं है तो हम अपनी मातृभाषा का सम्मान नहीं कर रहे हैं। हमारी सोच, हमारे विचार, हमारी अभिव्यक्ति सब हिंदी में होते हैं लेकिन बीच में अंग्रेजी का प्रयोग आ जाता है। हमें अपने जीवन में सदैव हिंदी का उपयोग करना चाहिए। अपनी अभिव्यक्ति हिंदी में करें जिससे अवश्य ही हिंदी राष्ट्रभाषा घोषित होगी।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ मनोहर जैन ने कहा कि दुनिया में सभी जगह पर हिंदी बोली जाती है और हिंदी को विश्व भाषा बनाने के लिए हम सभी को हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। हमें अपने लिए संकल्प लेना है, हम दैनिक जीवन में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने कहा कि डॉ. भार्गव का व्यक्तित्व और हिंदी तथा नागरी लिपि के प्रति सम्मान का भाव सराहनीय है। हमारी युवा पीढ़ी को इसे अंगीकार करना होगा ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यशाला का संचालन डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया तथा आभार सह-समन्वयक डॉ. सरोज खरे ने माना।

===========

जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वच्छता उत्सव आयोजित किया गया सेवा पखवाड़े के दौरान अधिकारी कर्मचारियों ने अस्पताल में सफाई की

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता उत्सव सेवा पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। सिविल सर्जन एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सा रतलाम के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रत्येक वार्ड , अस्पताल में रखे दवाइयां के सेल्फ , अस्पताल परिसर आदि स्थानों पर झाड़ू लगाई और पूरे अस्पताल परिसर की साफ सफाई की। स्वच्छता उत्सव के दौरान जिला चिकित्सालय में सभी दवाइयां उपकरण का भी स्टेरलाइजेशन किया गया । ऑपरेशन थिएटर एवं चिकित्सा संबंधी विभिन्न स्थानों को संक्रमण मुक्त किया गया। अस्पताल में रखी पुरानी फाइलों और दस्तावेजों की साफ सफाई की गई तथा उन्हें सुव्यवस्थित किया गया। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां के स्थान को भी पूरी तरह साफ स्वच्छ किया गया ।

स्वच्छता उत्सव के दौरान आरएमओ डॉ अभिषेक अरोरा, अस्पताल प्रबंधक डॉ. शिवम श्रीवास्तव, विभिन्न नर्सिंग ऑफिसर सहित समस्त स्टाफ ने पूरे मनोयोग से स्वच्छता संबंधी कार्य में अपनी भूमिका निभाई।

============

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आगनबाडियो मे कार्यक्रम आयोजित

पोषण पखवाड़ा के तहत स्वस्थ  नारी सशक्त परिवार  अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवपुर के द्वारा आँगनवाडी  केन्द्र क्रमांक-१शिवपुर, रामपुरिया, जाखेड़ी,ईंटवा खुर्द मे कार्यक्रम आयोजित कर आगनबाडी  सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को ऋतुचर्या दिनचर्या और आहार विहार की जानकारी दी गई। साथ ही आंगनवाड़ी में पौधारोपण  कर  पौधे  वितरित किए गए।

==========

आंगनवाड़ी केंद्र उमरन में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरआयोजित

रतलाम : शनिवार, सितम्बर 20, 2025,

जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत के मार्ग दर्शन में 19 सितंबर को  पोषण पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत  आंगनवाड़ी केंद्र उमरन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । शिविर मे उपस्थित लाभार्थियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई । घर मे मौजूद खाद्य पदार्थों को सेवन करने तथा स्वस्थ  दिनचर्या अपनाने की समझाइस दी गई ।

=========

गुलाब चक्कर में सतत 3 घंटे चली संगीत साधना

गुलाब चक्कर में 19 सितंबर को  डॉ सतीश गोथवाल के निर्देशन में सतत 3 घंटे चली संगीत साधना में संजा गीत,गणेश वंदना, ममेरा गीत,रात्रि जगागीत की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। गायत्री कला केंद्र के कुल 13 कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुति दी जिसमें गायन कलाकार – धनवंती गोथरवाल, प्रियांशी शर्मा, हिराशमी चौहान, श्रेष्ठा पाठक, माहीप्रिया, धनिष्ठा चौहान, काव्या बैरागी, विधा जोशी, संगीता पाटीदार, लक्षिता जोशी  तथा तबला – केशव सोलंकी, ओक्टोपेड- हेमंत पाटीदार और मंजीरा 7 वर्षीय बालक कृष्णव ने लगातार बजाया। आनंद विभाग की ओर से जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री के साथ पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ,आशा उपाध्याय और विनीता ओझा ने पारंपरिक संजाबाई बनाकर गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सी एम ओ अरुण पाठक ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

=======

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत सीएचसी बाजना में शिविर आयोजित

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ दाताराम जयंत के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य शिविर “मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच एवं बुनियादी प्रबंधन“ का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाजना द्वारा  सी एच सी बाजना में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी का निःशुल्क परीक्षण कर औषधि वितरण की गई। शिविर में 75 लाभार्थियों का परीक्षण किया गया।

==========

मिडिल स्कूल बामनखेड़ी में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों को जानकारी दी

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बामन खेड़ी के अंतर्गत मिडिल स्कूल बामनखेड़ी में आज पोषण पखवाड़ा अंतर्गत स्कूली बच्चों को पोषण के विभिन्न पहलुओं के बारे में तथा अपने आसपास और अपने घर में उपलब्ध वस्तुओं के लाभ के बारे में बताया गया, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ जीवन शैली, विभिन्न प्रकार की घरेलू औषधियां एवं होम्योपैथिक औषधी के लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}