पुलिस थाना नाहरगढ के द्वारा की गई अवैध शराब व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही

पुलिस थाना नाहरगढ के द्वारा की गई अवैध शराब व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही
नाहरगढ़- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक प्रभात सिह गौड व उनकी टीम द्वारा दिनांक 16.07.24 को थाना क्षेत्र में अवैध शराब ले जाते हुए 04 व्यक्तियो व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
16.07.24 को वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे थाना नाहरगढ द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी बंटी पिता बाबुलाल दमामी निवासी ग्राम सेदरा करनाली थाना सीतामउ से 18 क्वाटर देशी प्लेन शराब जप्त कर अप.क्र.362/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया, आरोपी राज पिता अशोक भाटी निवासी ग्राम बिल्लोद से 05 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर अप.क्र. 363/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया, आरोपी भंवरलाल पिता रामलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम भिल्याखेडी से 15 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर अप.क्र. 364/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया, आरोपी आत्माराम पिता शंकरलाल रेबारी निवासी ग्राम ढाणी हा.मु. नाहरगढ से 50 क्वाटर देशी मसाला शराब जप्त कर अप.क्र.365/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया, आरोपी लखन पिता भगतराम भील निवासी रुपणी को सार्वजनिक स्थान पर पर शराब पिते हुए आरोपी से आधा क्वाटर देशी प्लेन शराब व एक प्लास्टिक का डिस्पोजल जप्त कर अप.क्र.366/24 धारा 36 बी आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया, आरोपी मुकेश पिता सज्जनलाल भील निवासी ग्राम रुपणी को सार्वजनिक स्थान पर पर शराब पिते हुए आरोपी से एक देशी प्लेन शराब का आधा भरा हुआ क्वाटर व एक प्लास्टिक का डिस्पोजल जप्त कर अप.क्र.367/24 धारा 36 बी आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया व आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता जगदीश बोल निवासी ग्राम रुपणी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए आरोपी से आधा क्वाटर देशी प्लेन शराब व प्लास्टिक का एक डिस्पोजल जप्त कर अप.क्र. 368/24 धारा 36 बी आबकारी अधि. का पंजीबद्ध किया गया।
जप्त मश्रुकाः- 20 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब किमती 1050 रु, 18 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 1800 रु. 50 क्वाटर देशी मसाला शराब किमती 5000रु, व 3 आधा भरे हुए देशी प्लेन शराब के क्वाटर व 3 प्लास्टिक के डिस्पोजल कुल जप्त मश्रुका किमती 7850 रु. जप्त कि गई।
गिरफ्तार आरोपीः-1. बंटी पिता बाबुलाल दमामी निवासी ग्राम सेदरा करनाली थाना सीतामऊ, 2. राज पिता अशोक भाटी निवासी ग्राम बिल्लोद, 3. भंवरलाल पिता रामलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम भिल्याखेडी, 4.लखन पिता भगतराम भील निवासी रुपणी ,5.लखन पिता भगतराम भील निवासी रुपणी, 6. मुकेश पिता सजनलाल भील निवासी ग्राम रुपणी, 7. कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता जगदीश बोल निवासी ग्राम रुपणी
सराहनीय कार्यः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात सिह गौड थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि लाखन सिह, उनि ओ.पी. राठौर, सउनि रशीद पठान, सउनि करुणानिधि सिह, सउनि कैलाश बघेल, प्रआर 642 जुझारलाल, प्रआर 91 संजय जादौन का सराहनीय योगदान रहा।