मंदसौरमंदसौर जिला

दीक्षार्थी मुमुक्षु मोक्षा धोका का निकला भव्य वरघोडा

////////////////////////////////

मंदसौर के नयापुरा मंदिर में हुआ आयोजन

मंदसौर। आगामी 19 फरवरी 2024 को गुजरात के लिमडी शहर में मुमुक्षु मोक्षा धोका जैन दीक्षा ग्रहण करने वाली है। मुमुक्ष बहन मंदसौर के अजीत कुमार, विजय कुमार, नरेश, धर्मेश चोरड़िया परिवार की भांजी है। दीक्षार्थी मोक्षा के पिता परेशजी धोका एवं माताजी  मनीषा धोका लिमडी गुजरात है।
दीक्षार्थी मोक्षा का बहुमान समारोह और भव्य वरघोडा मंगलवार को नयापुरा स्थित जैन मंदिर में आयोजित हुआ। जिसमें दीक्षार्थी का बहुमान समाजजनों एवं परिवारजनों द्वारा किया गया। जिसके पश्चात् भव्य वरघोंडा आदिनाथ जैन मंदिर नयापुरा से प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ सहस्त्रफणा पाश्र्वनाथ जैन मंदिर नई आबादी पर संपन्न हुआ।
आयोजन में पपू साध्वी सौम्यरत्ना श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 की निश्रा प्राप्त हुई थी। वरघोडे में दीक्षार्थी मोक्षा बग्घी में सवार थी तो वहीं समाजजन नृत्य करते हुए चल रहे थे। दीक्षार्थी मोक्षा ने बताया कि बचपन से ही धर्म के प्रति झुकाव रहा है, अब माता पिता की आज्ञा से जैन दीक्षा अंगीकार करने वाली हूं बहुत अच्छा लग रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार धर्मश मोनू चैरडिया ने माना।
इस अवसर पर विशेष रूप से अजीत कुमार, विजय कुमार, नरेश चैरडिया, धर्मेश चोरड़िया, आदिनाथ मंदिर नयापुरा ट्रस्टी अभय चोरड़िया, अशोक जैन, दिलीप लोढ़ा, सुरेंद्र दोशी, अरविंद बोथरा, कुशल लोढ़ा, अरुण लोढ़ा, धीरज लोढ़ा, बलवंत कोठरी, शिखर बाफना, यशवंत पोखरना, सीए प्रतिक डोसी, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुकडा, अशोक कर्नावट आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}