मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 नवंबर 2023

/////////////////////////////

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तप जप संगठन मीटिंग आयोजित हुई
कार्यकारिणी का विस्तार हुआ, बट्स एक्ट 2019 कानून को लागू करने की मांग उठी

मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तप जप संगठन जिला मंदसौर के तत्वावधान में मंगलवार को बंजारी बालाजी परिसर में मीटिंग रखी गई । जिसमें बट्स एक्ट 2019 कानून को लागू करने व मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष शरद कुमार बामनिया के आदेश अनुसार प्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी के नेतृत्व में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
मीटिंग में मंदसौर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत, उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, जिला संगठन मंत्री गोवर्धनलाल धनगर, जिला प्रभारी अशोक लोहार और जिला महामंत्री भारत विश्वकर्मा, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष देवीलाल धनखड़, सीतामऊ तहसील उपाध्यक्ष श्रवण सिंह भाटी, दलौदा तहसील अध्यक्ष ममता मंसूरी, तहसील उपाध्यक्ष नाथू लाल खारोल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जगदीश आंजना महुआ को जिला संगठन मंत्री, सुशील गंधर्व चिरमोलीया को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया । सीतामऊ तहसील सचिव राजेश सोनी, नाहरगढ़ संगठन मंत्री दशरथ राठौड़, नाहरगढ़ महामंत्री जनार्दन प्रजापत महुवा, तहसील प्रभारी श्याम पांडे खेताखेड़ा को पद पर नियुक्त किया गया।
इस दौरान उपस्थित संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने शासन व प्रशासन से मांग की कि मंदसौर तप जप संगठन विगत 6 महीने से कार्यरत है और शासन और प्रशासन इस पर संज्ञान ले और हमें हमारा भुगतान जल्द से जल्द निश्चित करें। बडस एक्ट 2019 अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम को लागू करें । उनके तहत हमारा भुगतान जल्द से जल्द देवे। इस दौरान लोगों ने बड्स एक्ट 2019 कानून अधिनियम कानून के तहत मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत हमारा जमाधन शासन के द्वारा वापस पाने के लिए मांग की।
मीटिंग का संचालन मंदसौर जिला महासचिव कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने किया व मीटिंग का आभार दलौदा तहसील उपाध्यक्ष नाथूलाल खारोल ने माना।

======================

अनियमित जीवन शैली से होती है हड्डी रोग की समस्या- डॉ. अचल गर्ग
लायंस डायनेमिक ने हड्डी रोग निदान शिविर का 150 रोगियों ने लिया लाभ

 मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा ग्राम मेनपुरिया में निःशुल्क हड्डी रोग निदान शिविर का आ योजन किया गया । जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अचल गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर का 150 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लिया।
इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गर्ग ने बताया कि हड्डी रोग की समस्या अनियमित जीवन शैली और उठने-बैठने व सोने के गलत तरीके से होती है। आपने रोगियों को कैल्शियम व हड्डी संबंधी जांच समय-समय पर कराने की सुझाव भी दिया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीणों, असहाय, बेसहारा, समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाये।
इस अवसर पर क्लब ने नीलिमा जैसवानी, चित्रा मंडलोई, चन्द्रकांता पौराणिक, सीमा जैन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन चित्रा मंडलोई ने किया एवं आभार नीलिमा जैसवानी ने माना।

==========================

पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेता संघ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न


मन्दसौर। पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेता संघ का दीपावली मिलन समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
प्रारंभ में सभी वरिष्ठ साथियों द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उसके बाद संघ के वरिष्ठ सदस्य पुखराज पामेचा का सम्मान किया गया साथ ही कपल्स व बच्चों के लिए गेम रखे गये जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीपावली मिलन समारोह की प्रसादी ग्रहण की गई। इस दौरान ऋषभ इंडस्टरीज रतलाम ,नवनीत पेपर एजेंसी इंदौर, फ्लेयर राइटिंग कंपनी के साथ ही मंदसौर संगठन द्वारा भी उपहार प्रदान किए गए। गेम प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरस्कार आशीष फाइल मैन्युफैक्चरिंग द्वारा प्रदान किए गए । अंत में अध्यक्ष राकेश मंत्री, सचिव वासुदेव सोमानी , कोषाध्यक्ष राकेश दुग्गड ने सभी सदस्यों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।

=======================

राजस्‍थान राज्‍य की सीमा से लगे गांव में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 21 नवम्‍बर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बतायागया कि राजस्‍थान राज्‍य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबको सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस  अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।

========================

पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर
प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
मंदसौर 21 नवंबर 23/ प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 को पल्स पोलियोअभियान के अतिरिक्त चरण में जीरो से 5 वर्ष आयु के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पल्सपोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय मेंराज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई। टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय
प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियोंऔर डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डायरेक्टरएनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गईजिम्मेदारियों से अवगत कराया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन केलिये सुझाव भी दिये।
बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण औरसाथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण कियाजा रहा है। प्रदेश के भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर,नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन कोकवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।

=========================

दिगंबर जैन सीनियर सिटीजन सोशल ग्रुप का दिवाली मिलन समारोह संपन्न


मंदसौर। भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं गौतम गणधर के केवल ज्ञान प्राप्ति के दीपोत्सव पर्व पर दिगंबर जैन सीनियर सिटीजन सोशल ग्रुप द्वारा तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह सभा में ग्रुप के संरक्षक से दीपक भूता, संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, परामर्शदाता कोमल प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल जैन, अध्यक्ष अजीत  बंडी, सचिव विनोद सिंहल ,कोषाध्यक्ष अशोक जैन मंचासिन  पदाधिकारी द्वारा श्रीजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया
श्रीमती राजकुमारी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया । कवि कोमल प्रकाश जैन पंछी द्वारा अपनी कविता के माध्यम से शुभकामना देते हुए यह संदेश दिया की ‘‘मन महल की देहरी पर स्नेह ,प्रेम के दीप जलाना है, सुख शांति और समृद्धि वाला हो देश हमारा यही भावना भाना है, खूब जगमगाए रोशनी से अपने घरों को  अब अंधियारी झोपड़ी में कर उजाला, भूखो  को भोजन कराना है।
 इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र दोशी ,अनिल जैन, दीपक भूता एवं राजकुमार गोधा अजीत जैन बंडी ने भी दीपावली पर्व एवम नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी रोचक धार्मिक तंबोला गेम श्रीमती सीमा जैन एवं राजकुमारी जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।  अंत मे ग्रुप के महिलाओ एवम पुरुष सदस्यों द्वारा बहुत ही सुन्दर डांडिया नृत्य किया गया  । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री महावीर कोटड़ीया द्वारा किया गया आभार विनोद सिंहल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}