
कुकडेश्वर पुलिस ने खेत से 3 क्विंटल से अधिक गांजे के पौधे जप्त किए, पुलिस द्वारा खेत मालिक का नाम खोजबीन कि जा रही
नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।निरी. भीमसिंह सिसौदिया को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला मे जंगल तरफ कच्चे रास्ते पर एक खेत जिसमे बांस के पेड व कुआ है। जहा गेहु एवं रायडा की फसल की आड में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। बाद मुखबिर सुचना पर से ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास सर्वे क्र 108 की भुमि पर अवैध गांजे के 03.25 क्विंटल, करीबन 15 हजार हरे गीले पौधे जप्त करने में सफलता मिली है। उक्त सर्वे क्र 108 पर स्थित भुमि स्वामी के संबंध मे राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना मनासा, थाना रामपुरा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

