कांग्रेस ने चुनाव में नियम विरुद्ध काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की मंगाई सूची
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नियमों के विपरीत और प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। प्रदेश कांग्रेस ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की सूची मंगाई है।
विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान प्रदेश के कई जिलों के मतदान केंद्र पर हिसंक घटनाएं हुई थी। मारपीट के अलावा कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी के ड्राइवर की कथित हत्या भी हुई है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीड़ित को न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना के सामने धरना भी दिया था। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को निर्देश दिए है कि जिस अधिकारी-कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध कार्य किये उसकी जानकारी पीसीसी को भेजें। कांग्रेस प्रत्याशियों को 30 नवंबर तक जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने नियम विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम, पद और स्थल की जानकारी मांगी गई है।