निर्वाचनमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर जिले में कुल 83.28 प्रतिशत हुआ मतदान,मल्‍हारगढ विधानसभा क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक 87.08 प्रतिशत मतदान

/////////////////////////////////

विधानसभा क्षेत्र मंदसौर में 81.16, सुवासरा में 83.52 व गरोठ में 81.50 प्रतिशत रहा मतदान
मंदसौर 17 नवम्बर 23/  विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मंदसौर जिले में आज मतदान शांतिपूर्ण तरीकेसे संपन्न हो गया । मंदसौर जिले में कुल 83.28 प्रतिशत मतदान हुआ। मंदसौर जिले में कुल 1033171 मतदाताओं मेंसे 860422 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंदसौर जिले में कुल 522227 पुरूषों में से 446632पुरूषों ने मतदान किया। इस तरह पुरूषों का मतदान का 85.52 प्रतिशत रहा। इसी तरह मंदसौर जिले में 510933महिला मतदाताओं में से 413784 ने मतदान किया। इस तरह महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.99 रहा ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 260079 में से211070 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस तरह मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 81.16 प्रतिशतमतदान हुआ। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 131246 पुरूषों में से 108898 पुरूषों ने मतदान किया। इस तरहपुरूषों का मतदान का प्रतिशत 82.97 रहा।  इसी तरह मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की 128827 महिला मतदाताओं मेंसे 102168 ने मतदान किया। इस तरह महिलाओं को मतदान प्रतिशत 79.31 रहा। अन्‍य मतदाताओं में कुल 6 मतदाताओं में से 4 ने मतदान किया।
मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल 245169 में से 213503 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस तरह मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में 87.08 प्रतिशत मतदान हुआ। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल 123094पुरूषों में से 110939 पुरूषों ने मतदान किया। इस तरह 90.13 पुरूषों का मतदान का प्रतिशत रहा। इसी तरहमल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र की 122074 महिला मतदाताओं में से 102564 ने मतदान किया। इस तरह महिलाओं कोमतदान प्रतिशत 84.02 रहा । अन्‍य मतदाताओं में कुल 1 मतदाताओं में से 0 ने मतदान किया।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 277847 में से 232046 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस तरह सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 83.52 प्रतिशत मतदान हुआ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 140788पुरूषों में से 121207 पुरूषों ने मतदान किया। इस तरह पुरूषों का मतदान का प्रतिशत 86.09 रहा। इसी तरहसुवासरा विधानसभा क्षेत्र की 137057 महिला मतदाताओं में से 110839 ने मतदान किया इस तरह महिलाओं कोमतदान प्रतिशत 80.87 रहा। अन्‍य मतदाताओं में कुल 2 मतदाताओं में से 0 ने मतदान किया।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 250076 में से 203803 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसतरह गरोठ विधानसभा क्षेत्र में 81.50 प्रतिशत मतदान हुआ। गरोठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 127099 पुरूषों में से105588 पुरूषों ने मतदान किया। इस तरह पुरूषों का मतदान का प्रतिशत 83.08 रहा। इसी तरह गरोठ विधानसभा क्षेत्र की 122975 महिला मतदाताओं में से 98213 ने मतदान किया इस तरह महिलाओं को मतदान प्रतिशत 79.86रहा। अन्‍य मतदाताओं में कुल 2 मतदाताओं में से 2 ने मतदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}