सुबह से रहा मतदान को लेकर उत्साह, कुचड़ोद के चारों मतदान केंद्र पर 87.32 प्रतिशत मतदान

/////////////////////////////////////////
खेतों में निंदाई गुड़ाई के के चलते महिलाएं सुबह-सुबह ही मतदान के लिए पहुंची
सुबह 6:30 बजे सैकड़ो महिलाएं लाइन में लगी।
कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) विधानसभा चुनाव को लेकर गांव में भी काफी उत्साह देखा गया। मतदान को लेकर उत्साहित महिला पुरुष सुबह 6:30 बजे ही मतदान केंन्द्रों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। दोपहर 12:00 तक ही 50% मतदान हो चुका था। इसके बाद इक्का-दुक्का मतदाता मतदान करते रहे। शाम 6:00 बजे तक गांव के चारों मतदान केंद्र पर 87.32 प्रतिशत मतदान हुआ। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर से ले जाकर मतदान करवाया गया।
वही एक महिला विष्णु बाई पति जुझार लाल बागरी एवं पुरुष गोवर्धन लाल पिता हीरालाल बागरी मतदान केंद्र पर पहुंचे। पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने से मायूस होकर लोटे। इन्होंने बताया पिछली बार विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में वोट डाला था। इस बार वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का कारण मतदान नहीं कर पाए। मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। यहाँ पुलिस जवानों ने मतदान के लिए आए महिला पुरुषों से मोबाइल बाहर ही रखवाए। गांव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।