समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 नवंबर 2023

/////////////////////////////
प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती विजयारानी ने किया माकपोल एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सुव्यवस्थित मतदान व्यवस्था का जायजा लिया
नीमच 17 नवंबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायण राव जावले एवंश्रीमती जे.विजयारानी ने शुक्रवार को नीमच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से हमतदान केंद्रों का निरीक्षण कर माकपोल का निरीक्षण किया और मतदान केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।प्रेक्षक श्री किशन नारायण राव जावले ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्नमतदान केंद्रों का भ्रमण कर माकपोल एवं सुचारू सुव्यवस्थित मतदान व्यवस्था का जायजा
लिया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एस.पी.श्री अमित कुमार तोलानी ने नीमच एवं जावदविधानसभा क्षेत्रों के क्रीटीकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं सुव्यवस्थित सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।
=====================
ट्रांसजेन्डर मतदाताओं ने भी मतदान में निभाई भागीदारी
नीमच 17 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवम्बर 2023 को जिले मेंहुए मतदान में ट्रांसजेन्डर मतदाताओं ने भी मतदान कर अपनी सक्रीय भागीदार निभाई हैं।विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नयागॉव निवासी ट्रांसजेन्डर मतदाता मुस्कान, नीमच कीट्रांसजेन्डर मतदाता लता ऑन्टी एवं कनावटी की ट्रांसजेन्डर एक मतदाता ने भी अपना मतदान कर, अपनी भागीदारी निभाई है।
=====================
कलेक्टर ने किया आम मतदाता की तरह बूथ पर पहुचकर मतदान
नीमच 17 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदानदिवस 17 नवम्बर को मतदान केन्द्र क्रमांक-104 शासकीय जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पहुचं कर मतदाता पर्ची एवं वोटर आईडी कार्ड दिखाकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इसमौके पर एस.पी.श्री अमित कुमार तोलानी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री संजय मालवीय भी उपस्थित थे। उन्होने पीठासीन अधिकारी से सुचारू एवं सुव्यवस्थितमतदान व्यवस्था की जानकारी भी ली तथा जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी कलेक्टर ने की।
========================
नीमच जिले में मतदान के प्रति अपार उत्साह
कलेक्टर एवं एसपी ने सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया
नीमच 17 नवंबर 2023, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवम्बर कोमतदान के प्रति मतदाताओं में अपार उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर सुबह सेही मतदान के लिए मतदाताओं की कतारे देखने को मिली।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी ने सुबह से ही नीमच जिले केविभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। प्रात:11बजे तक औसत 35 प्रतिशत मतदान के समाचार मिले है।कलेक्टर एवं एसपी ने बघाना, ग्वालटोली, नीमच सिटी, कचहरी, मूलचंद मार्ग, एकताकॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी नीमच, यादवमण्डी एवं चीताखेडा, दलपतपुरा, झाझरवाडा एवं जीरनके विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सुचारू सुव्यवस्थित मतदान कार्य का जायजा लिया और मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।