निर्वाचनमंदसौर जिलासीतामऊ

कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

*********************************

सीतामऊ- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मतदान केंद्र डिगाव, सीतामऊ, लदुना, खजूरी गौंड, नाहरगढ़ एवं माल्या खेरखेड़ा में आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान, क्रिटिकल एवं सामान्य मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएं इसका विशेष ध्यान रखें । साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात की उनसे चर्चा की।

दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बिना किसी असुविधा के मतदान कर सके। इसके लिए भी निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को दी जारी सुविधाओं के कार्यों की प्रशंसा भी की गई।उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि सभी जागरूक मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा एक सफल लोकतंत्र को बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}