दमाखेड़ी श्री गोकुलधाम गौशाला के पास सांवलिया सेठ मंदिर के निर्माण को लेकर बैठक संपन्न

सीतामऊ – गांव दमाखेड़ी श्री गोकुलधाम गौशाला के पास सांवलिया सेठ मंदिर के निर्माण को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में आसपास क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी उपस्थित हुए वहां के वर्तमान पुजारी सूर्यपाल सिंह का कहना है इसको सांवरिया सेठ के मंदिर की तरह निर्माण कराया जाएगा अभी 30 बाय 100 में निर्माण श्री गणेश किया बैठक में उपस्थित द्वारा 1100 1100 रुपए के सदस्य बनाए गए
समिति का कहना है जल्दी से जल्दी मंदिर निर्माण को कराया जाएगा 1 वर्ष के अंदर श्री सांवलिया सेठ की मूर्ति की स्थापना की जाएगी श्री सांवरिया सेठ के नाम से समिति द्वारा बैंक में खाता भी खुलवाया गया एवं रसीद कटे छपाई इस अवसर पर समिति के सदस्य वर्दी चंदराठौड़ लखन माली दिलीप राठौड़ अंबालाल जाटपरमानंद भारत सिंह नरभय सिहअर्जुन किशोर अमर सिंह कमलेश धीरज माली टेकाराम पुष्कर राज आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।