राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि का नगर परिषद सभा हाल में किया भव्य स्वागत

/////////////////////////////////
महिला आरक्षण का कानून बनाकर मोदी जी ने महिलाओं को आगे बढ़ने का मोका किया सांसद श्रीमती वाल्मीकि
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ -अपना देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है श्री मोदी जी ने महिलाओं को धुवे से निजात दिलाई उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर चुला दिया और संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया उसका बिल भी पास हो चुका है और राष्ट्रपति जी के दशक भी हो चुके हैं उससे महिलाओं को लोकसभा विधानसभा में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा और देश को विकसित राष्ट्र बनाना है और आत्मनिर्भर बनाना है इसके लिए सभी महिलाएं भी अपना इसमें योगदान दे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें और आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में मंदसौर जावरा नीमच लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी र्भाई साहब सुधीर जी गुप्ता को को भारी बहुमत से विजय बनावे और अबकी बार 400 पर के तहत नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है और जो भी बचे हुए काम मोदी जी अगले तीसरी पारी में करेंगे यह बात नगर परिषद् सभा हाल में उपस्थित गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि गण एवं अनेक पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सुमित्रा जी वाल्मीकि जबलपुर वाले ने कहा स्वागत समारोह को शिवनारायण जी गहलोत ने एवं नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कछावा ने भी संबोधित किया
राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि मंदसौर नीमच जिले के दौरे पर आई थी नीमच से वापस जाते हुए मल्हारगढ़ नगर परिषद सभा हाल में पधारे उनका भव्य स्वागतश्रीमती वाल्मीकि का एवं विश्व हिंदू परिषद के मध्य पश्चिम उत्तर भारत के समन्वयक शिवनारायण गहलोत का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश कच्छावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संचालक एवं मालवा प्रांत आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा सरस्वती शिशु मंदिर की समिति के पदाधिकारी यो डिप्टी सीएम प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी एडवोकेट बग्घी राम गुप्ता एडवोकेट वर्धमान जैन अनिल पोरवाल वर्दी चंद ट्रेलर मदनलाल माली नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्ग सभापति श्रीमती विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल सभापति श्रीमती अनीता दीनदयाल माली सभापति श्रीमती संगीता हरि साहू सभापति खुमान सिंह सोलंकी ने श्री गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य सुमित्रा जी वाल्मीकि का फूल माला से साल ओड़ाकर श्रीफल भेट कर किया गया
राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि विश्व हिंदू परिषद के समन्वयक शिवनारायण गहलोत आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कच्छावा नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मंतासिंन थे
इस अवसर सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल दीनदयाल माली हरीश साहू मदनलाल माली भारतीय जनता पार्टी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा डॉक्टर जितेंद्र गहलोत रमेश चंद्र चौहान मेघराज गहलोत राकेश बशेर श्री बोराना नारायणगढ़ वाले प्रेस क्लब संरक्षक पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कछावा नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार सतीश दरिंग नगर परिषद के अधिकारी गण राजू सांवरिया मनोज जैन इंजीनियर भावेश गगरानी दरोगा रमेश अटवाल रवि राजू राठौड़ कालू सेन गहलोत श्रीमती शकुंतला डूंगरवाल सहीत नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण पत्रकार गण एवं सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थे।
स्वागत समारोह का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि मंडल भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने माना।