अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन को लेकर उदीया व कारा सुवासरा व शामगढ़ के पर्यवेक्षक नियुक्त

*********************
बाजखेडी़। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर इकाइयों के गठन को लेकर लंबे समय से सुवासरा नगर इकाई एवं शामगढ़ नगर इकाई के गठन हेतु आज अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया देवास ने अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदीया व पोरवाल समाज सीतामऊ अध्यक्ष मुकेश कारा को नियुक्त किया है पदाधिकारी शीघ्र ही सुवासरा शामगढ़ का दौरा कर सात दिवस में नवीन कार्यकारिणी का गठन करेंगे सभी युवाओं की आम सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा आगामी 11 मई को स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने हेतु सुवासरा शामगढ़ में चयन किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी तहसील अध्यक्ष राहुल रत्नावात बाजखेड़ी ने दी है।