किसी भी पत्रकार सदस्य को प्रताड़ित करने पर सभी सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं- आंचलिंक पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री टांक

===============
आंचलिक पत्रकार संघ महिदपुर में पत्रकार मिलन व कार्ड वितरण समारोह संपन्न
सुवासरा/ महिदपुर। रविवार को स्थानीय चन्द्रावती वाचनालय के हाल में आंचलिक पत्रकार संघ महिदपुर द्वारा आयोजित मिलन समारोह एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक, अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा तथा विशेष अतिथि के रूप में रतलाम जिला संगठन महामंत्री रमेश सोनी, संभागीय उपाध्यक्ष इसरार कुरेशी उन्हेल व रमेश गौड़ उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने संगठन की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमने आंचलिक क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की कठिनाईयों की आवाज बन इनके सुख दुख में भागीदारी निभाने के ध्येय के साथ संगठन की शुरुआत की थी उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि संगठन के किसी भी सदस्य को चाहे वह कहीं का भी हो उसे प्रताड़ित किया जाता है तो ऐसे मौके पर पूरे प्रदेश के सदस्य उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई देंगे। पत्रकार हितों के लिए अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जी के रतलाम आगमन पर संगठन की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं बीमा राशि में सरकारी हिस्सा 75 प्रतिशत करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित अन्य मांगें रखी गई हैं मुख्यमंत्री जी ने जल्द ही इन्हें हल करने हेतु आश्वस्त किया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में अभय सुराणा ने कहा कि जब समाचार पत्र की देश में पहली बार शुरुआत हुई, तब और अब बहुत बदलाव हुआ है पहले बहुत मेहनत करना पड़ती थी। पहले न्यूज लिखकर भेजा जाता फिर उसे टाईप करना प्रुफ चेक करना तथा न्युज भेजने और समाचार पत्र प्राप्त करने में बहुत समय लगता था।आज आधुनिक तकनीक मोबाइल का जमाना है।खबर मोबाइल पर टाईप हो जाती जहां खड़े वहीं न्यूज बन जाती वहीं से प्रेस पर भेज दी जाती। बनी बनाई खबर सेट करना और छापकर बसों आदि सुविधा से पेपर तत्काल भेज देते हैं। अपने पहली प्रिंटिग मशीन सहित अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए संबंधित विषयों की खूब पढ़ाई कर स्वयं की ज्ञान वृद्धि करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक आलोट, रमेश सोनी रतलाम के साथ ही महिदपुर इकाई अध्यक्ष ओम सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नगर के साहित्यकार जैनेन्द्र खेमसरा सरल का पुष्प मालाएं पहना सम्मान किया। इसके पश्चात अतिथियों ने महिदपुर के सदस्यों को कार्ड वितरित किए।
कार्यक्रम में विशाल शर्मा, कमल बोहरा, कमल सेन, सुनील जैन रामसना, राजमल कछवाय,पवन परमार, डॉ रघुवीर सिंह राजपूत, हेमंत राजपूत, भरत राठौड़, प्रदीप पांचाल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय के साथ ही सुवासरा इकाई अध्यक्ष पंकज बैरागी, शाजापुर अध्यक्ष सत्यनारायण सेन,निशा पवैया, आलोट इकाई अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, मुरली बैरागी खाचरोद, अनिल कपासिया उन्हेल, श्रीराम शर्मा धामनोद, विनय निगम आदि उपस्थित थे।