
///////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट विधानसभा चुनाव को लेकर आलोट में कांग्रेस के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जनसभा को संबोधित किया इसके पूर्व जावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की वहीं आलोट कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए धन बल और जनपद की लड़ाई का स्वरूप दिया आज के सभा में भारी संख्या में ग्रामीण जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे आलोट के गांधी चौक बस स्टैंड पर आयोजित हुई सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ मनोज चावला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे वहीं क्षेत्र के पुजारी संघ के लोग भी अपने हाथों में झंडा बैनर लेकर सभा स्थल पर पहुंचे हजारों की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नरेगा जी की एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की शपथ ली। कमलनाथ की सभा के बाद क्षेत्र में अब कांग्रेस की बारात होती हुई दिखाई दे रही है कमलनाथ ने आलोट क्षेत्र के लिए मनोज चावला के द्वारा की गई मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के बाद आलोट क्षेत्र मेरी प्राथमिकता रहेगी मनोज चावला मेरा प्रतिनिधि है और आप इस चुनाव जीता है आलोट क्षेत्र के समस्त समस्याओं का निदान सरकार बनने के बाद किया जाएगा।